Viral Video: अंडे को फोड़ते ही उसमें से निकलने लगे ढेरों बिच्छू, नजारा देख उड़ जाएंगे आपके होश
बिच्छु ऐसे जीव होते हैं जो अंडे नहीं देते हैं, बल्कि वो सीधे बच्चे को जन्म देते हैं. इस बीच अंडे से निकलते बिच्छुओं का यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है और यह नजारा देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
Scorpions Viral Video: आमतौर पर मुर्गी के अंडों (Eggs) का इस्तेमाल लोग खाने के लिए करते हैं, लेकिन जरा सोचिए आप किसी अंडे को तोड़ें और उसमें से बिच्छुओं (Scorpions) का सैलाब निकलने लगे तब आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात है इतने सारे बिच्छुओं को अंडे से निकलते देख किसी की भी हालत खराब हो सकती है. यह तो हर कोई जानता है कि सांप अंडे देते हैं, जिनके अंदर से उनके बच्चे निकलते हैं, लेकिन बिच्छु ऐसे जीव होते हैं जो अंडे नहीं देते हैं, बल्कि वो सीधे बच्चे को जन्म देते हैं. इस बीच अंडे से निकलते बिच्छुओं का यह वीडियो (Viral Video) लोगों के होश उड़ा रहा है और यह नजारा देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
इस वीडियो को देख लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं कि जो जीव अंडे नहीं देता है तो अंडे के भीतर से इतने बिच्छु कैसे निकले? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर bilal.ahm4d नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- आखिर वो अंडे के अंदर घुसे कैसे? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ये भयानक नजारा है. उधर कई लोग इस वीडियो को फेक बता रहे हैं. यह भी पढ़ें: Scorpion Poison Price: बिच्छू का एक लीटर जहर 8 करोड़ रुपये में बिकता है, 400 बिच्छुओं से मिलता है सिर्फ एक ग्राम जहर
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटे से टब में कई सारे बिच्छु रेंग रहे हैं, फिर शख्स एक अंडे को फोड़ता है और उसमें से कई सारे बिच्छु बाहर निकलने लगते हैं. आपको बता दें कि बिच्छू भी सांप की तरह खतरनाक जीव होते हैं, जो अपने जहरीले डंक से किसी की भी हालत खराब कर सकते हैं. कुछ तो इतने खतरनाक होते हैं, जिनके काटने से इंसान लकवे का शिकार भी हो सकता है, इसलिए लोग इस जीव से बचकर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं.