Viral Video: रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक निकाल रहा था शख्स, इतने में पहुंचा RPF जवान और फिर...
RPF जवान ने जड़ा शख्स को थप्पड़ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: रेलवे (Railway) की तरफ से बार-बार लोगों को रेलवे पटरियों (Railway Track) को पार न करने, चलती ट्रेन में चढ़ने या उससे उतरने की कोशिश न करने की अपील की जाती है, क्योंकि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है. बावजूद इसके अधिकांश लोग अपनी जान जोखिम में डालकर रेल की पटरियों को पार करते हैं. कई बार रेलवे क्रॉसिंग (Railway Crossing) के दौरान दर्दनाक हादसे हो जाते हैं, क्योंकि लोग बंद रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक, साइकिल निकालकर ट्रैक पार करने लगते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक निकाल रहा था, तभी वहां आरपीएफ का जवान पहुंच जाता है और उसे थप्पड़ जड़ देता है.

इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- रेलवे पुलिस अधिकारी और एक व्यक्ति के बीच कलेश, रेलवे ट्रैक पार कर रहा है, जबकि ट्रेन आने वाली है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 40.3K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: VIDEO: रेलवे ट्रैक पर गिरी महिला के ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, खरोंच भी नहीं आई, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी जान हथेली पर लेकर रेलवे क्रॉसिंग को पार करने की कोशिश करता है. शख्स रेलवे फाटक के नीचे से अपनी बाइक निकाल रहा होता है, तभी वहां आरपीएफ का जवान पहुंच जाता है. इसके बाद दोनों में कुछ बात होती है और पुलिस उसे थप्पड़ जड़ देता है, फिर उसका सिर पकड़कर घसीटने लगता है, जिसके बाद शख्स अपनी बाइक को फिर से पीछे लेता है.