Viral Video: शख्स पर आवारा कुत्ते ने किया अटैक, उसकी जान बचाने के लिए जानवर से भिड़ गई महिला

एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आवारा कुत्ता शख्स पर हमला कर देता है. ऐसे में शख्स की जान बचाने के लिए एक महिला सामने आती है और बहादुरी से कुत्ते का सामना करती है.

कुत्ते से महिला ने बचाई शख्स की जान (Photo Credits: X)

Dog Attack Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हमारे आसपास कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ऐसी घटनाओं को देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. बीते काफी समय से देश के विभिन्न हिस्सों से कुत्तों के हमलों (Dogs Attack) की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक आवारा कुत्ता (Dog) शख्स पर हमला कर देता है. ऐसे में शख्स की जान बचाने के लिए एक महिला सामने आती है और बहादुरी से कुत्ते का सामना करती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग उसकी हिम्मत की सराहना कर रहे हैं.

इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- स्ट्रीट डॉग हर शहर के लिए अब एक खतरा बनते जा रहे हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- वह स्त्री है कुछ भी कर सकती है. यह भी पढ़ें: Pune Dog Attack Video: पुणे में आवारा कुत्तों ने बच्चे पर किया जानलेवा हमला, मासूम ने किसी तरह बचाई जान

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स दुकान से कुछ खरीदता है, वहीं एक महिला भी नजर आ रही है और पास ही में दो कुत्ते भी हैं. शख्स जैसे ही दुकान से खरीदारी करके बाहर आता है, वैसे ही एक अवारा कुत्ता उस पर हमला कर देता है. हमला करके कुत्ता शख्स को गिरा देता है, इतने में महिला उसके पास दौड़कर आती है और शख्स से कुत्ते को दूर करने की कोशिश करती है. महिला की बहादुरी को देख कुछ अन्य लोग भी उसकी मदद के लिए आगे आते हैं और शख्स को बचा लेते हैं.

Share Now

\