मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक सब इंस्पेक्टर को 'लाइन अटैच' (दंड के तौर पर फील्ड ड्यूटी से हटा दिया गया) किया गया है, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह लुंगी पहने हुए एक महिला से दुर्व्यवहार करते हुए दिखाई दे रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक साकेत पांडे ने बताया कि हटा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बृहस्पति पटेल (50) को 'लाइन अटैच' किया गया है, क्योंकि वीडियो में वह लुंगी पहने हुए ड्यूटी पर दिखाई दे रहे थे और शिकायत दर्ज कराने आई एक महिला से दुर्व्यवहार कर रहे थे. यह भी पढ़ें: West Bengal: सिलीगुड़ी में नशे में धुत ASI तान्या रॉय ने महिला का गला पकड़ उसके होठों को चूमा, देखें वायरल वीडियो
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौकी पर घटना की जांच कर रहे हैं. यह चौकी जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर है. उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
मपी के मऊगंज में लुंगी पहने सब-इंस्पेक्टर ने महिला से की बदसलूकी:
MP Police के चौकी प्रभारी का वीडियो हो रहा वायरल, थाने में आई लड़की के साथ ऐसा व्यवहार, कब नपेंगे ? | MP Tak#MPTakLatestNews #Mauganj #MPPolice #ViralVideo pic.twitter.com/aydMCplnxq
— MP Tak (@MPTakOfficial) October 26, 2024











QuickLY