Viral Video: दूल्हन को बार-बार छू रहे कैमरामैन को देख आगबबूला हुआ दूल्हा, गुस्से में सबके सामने कर दी उसकी कुटाई
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैमरामैन पोज देने के लिए दुल्हन को बार-बार छू रहा था, जिसे देखकर दूल्हा गुस्से से आगबबूला हो जाता है और सबके सामने जमकर उसकी कुटाई कर देता है.
Viral Video: शादियों के सीजन (Wedding Season) में देश के कोने-कोने से दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) और बारात से जुड़े वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. वैसे तो अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कई महीने पहले से ही तैयारियों में जुट जाते हैं. वो अपनी शादी के हर रस्म और रिवाज को कैमरे में कैद करने से नहीं चूकते हैं, इसलिए बकायदा इन लम्हों को कैद करने के लिए कैमरामैन को हायर किया जाता है, लेकिन कई बार शादियों में कैमरामैन कुछ ऐसी हरकते कर बैठते हैं, जिसके चलते वो सुर्खियों में आ जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक कैमरामैन पोज देने के लिए दुल्हन को बार-बार छू रहा था, जिसे देखकर दूल्हा गुस्से से आगबबूला हो जाता है और सबके सामने जमकर उसकी कुटाई कर देता है.
इस वीडियो को punjabi_industry__ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में शादी की रस्मों के दौरान दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हुए हैं, तभी कैमरामैन आकर दुल्हन की तस्वीरें निकालने लगता है. पोज देने के लिए वो दुल्हन को बार-बार छूने लगता है, जिससे दूल्हे को गुस्सा आ जाता है. यह भी पढ़ें: Weird Bride Entry: बड़े से बॉल में दूल्हन ने मंडप में ली एंट्री, वायरल वीडियो देख नेटीजेंस ने कहा- शादी है या सर्कस?
दूल्हे ने सरेआम जड़ दिया कैमरामैन को थप्पड़
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन को बार-बार छुने से गुस्से में आकर दूल्हा कैमरामैन को थप्पड़ जड़ देता है. दूल्हा जैसे ही सबके सामने कैमरामैन को थप्पड़ मारता है, उसे देखकर दुल्हन जोर से हंस पड़ती है और हंसते-हंसते वो सोफे पर गिर जाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर दूल्हे और कैमरामैन के मजे ले रहे हैं.