Viral Video: सड़क के गहरे गड्ढे में बाइक समेत गिरा डिलीवरी बॉय, जेसीबी की मदद से बाइक को निकालना पड़ा बाहर

गुरुग्राम से सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय बाइक समेत पानी से भरे गड्ढे में गिर जाता है. किसी तरह से शख्स बाहर निकल जाता है, लेकिन उसकी बाइक को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ती है.

गड्ढे में गिरी बाइक को जेसीबी की मदद निकाला गया (Photo Credits: X)

Viral Video: देश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते लोगों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव (Waterlogging) की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो सड़कों पर गड्ढे इतने गहरे हो जाते हैं कि जलभराव के बाद जाने-अनजाने में लोग हादसे के शिकार भी हो जाते हैं. इस बीच गुरुग्राम (Gurugram) से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) बाइक समेत पानी से भरे गड्ढे में गिर जाता है. किसी तरह से शख्स बाहर निकल जाता है, लेकिन उसकी बाइक को निकालने के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ती है.

इस वीडियो को @RohitSi70785609 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख लोग हैरान हो रहे हैं. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- अगर जलक्षेत्रों पर अतिक्रमण करके विकास हासिल किया जाता है तो यही होता है. जैसे-जैसे गुड़गांव हाल की बारिश और सड़क ढहने से उबर रहा है, अब ध्यान बुनियादी ढांचे की विफलताओं में योगदान देने वाले अंतर्निहित मुद्दों को संबंधित करने पर केंद्रित हो गया है. यह भी पढ़ें: Video: भारी बारिश के कारण छत्तीसगढ़ में आई मुसीबत, जवानों ने उफनती नदी ग्रामीणों को कराई पार, सुकमा का वीडियो वायरल

गड्ढे में गिरी बाइक को निकालती जेसीबी मशीन

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सड़क पर गड्ढा पानी से भरा हुआ है, जिसमें एक बाइक गिरी है. जेसीबी मशीन विशाल गड्ढे से बाइक को बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि आपातकालीन सेवाओं की त्वरित कार्रवाई की वजह से बाइक सवार को सुरक्षित बचा लिया गया. घटना गुड़गांव में बसई रोड की बताई जा रही है.

Share Now

\