बेबी चूजे ने अजगर की सवारी की (Photo Credits: YouTube)
हाल ही में सामने आए एक वायरल वीडियो में एक चूजा सफेद अजगर की सवारी करते नजर आ रहा है. वीडियो वियतनाम के हाई फोंग में शूट किया गया था. वीडियो से साफ है कि नन्ही चिड़िया सवारी का मजा ले रही है. जैसे ही सफेद जगर फर्श पर रेंगता है, पक्षी अपने पंखों के साथ सांप की पीठ पर स्थिर रूप से खड़ा होता है. इस वीडियो को तीन साल पहले 2 अक्टूबर को वायरलहॉग के चैनल से Youtube पर पोस्ट किया गया था. लेकिन आज भी ये वीडियो लोगों के बीच लोकप्रिय है.
देखें वीडियो:













QuickLY