![Bride Dance Video: अपनी शादी में बिंदास होकर दुल्हन ने लगाए ठुमके, डांस मूव्स देखकर लोगों के उड़े होश Bride Dance Video: अपनी शादी में बिंदास होकर दुल्हन ने लगाए ठुमके, डांस मूव्स देखकर लोगों के उड़े होश](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/05/Bride-380x214.jpg)
Bride Dance Viral Video: शादी का दिन किसी भी दूल्हा-दुल्हन के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खास लम्हा होता है, इसलिए अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. शादी समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान शादी से जुड़ी हर रस्मों को कैमरे में कैद किया जाता है, जिसके दौरान कुछ खास पलों से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाते हैं. खासकर शादियों में दूल्हे-दुल्हन (Bride-Groom) का डांस लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में दूल्हा-दुल्हन के डांस (Dance) से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन सबके सामने बिंदास होकर ऐसा डांस (Bride Dance) करती है कि लोग उसे देखते ही रह जाते हैं. उसके मूव्स को देखकर मानों लोगों के होश ही उड़ गए.
इस वीडियो को bff_quotes001 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- जब दूल्हा और लहंगा दोनों पसंद हो तो ऐसे डांस निकलता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- बहुत हिम्मत होनी चाहिए अपनी ही शादी में ऐसा डांस करने के लिए... यह भी पढ़ें: Bride Dance Viral Video: स्टेज पर डांस कर रही थी लड़कियों की टोली, दुल्हन ‘शीला की जवानी’ पर जबरदस्त मूव दिखाकर लूट ली महफिल
अपनी शादी में दुल्हन ने जमकर लगाए ठुमके
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन कूल अंदाज में अपनी शादी के दिन को खुलकर एन्जॉय करती है. अपनी शादी में सबकुछ भूलाकर डांस करने लगती है और उसके डांस मूव्स को देखकर मेहमानों और बारातियों समेत सभी लोग अवाक रह जाते हैं. इस दौरान प्रीति जिंटा की स्टाइल में लड़की फिल्म शोल्जर के गाने पर ठुमके लगाती है, जबकि दूल्हा उसका साथ देते हुए आराम से डांस कर रहा है.