गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में साबरमती नदी (Sabarmati river) में कूदकर एक विवाहिता आयशा ने आत्महत्या कर ली. नदी में कूदने से पहले उसने दुनिया के लिए एक आखिरी संदेश रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कहा कि वह यह दबाव में नहीं कर रही है और उसे खुशी है कि वह अल्लाह से मिलेगी. वीडियो बनाने के बाद उसने उसे अपने परिवार को भेज दिया और फिर नदी में कूद गई. जैसे ही उसके परिवार को वीडियो मिला, उन्होंने पुलिस को सूचित किया. हालांकि तब तक वह नदी में डूब चुकी थी. दमकल विभाग के अधिकारियों और बचाव दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आयशा के शव को नदी से निकाला.
नदी में कूदने से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में आयशा ने कहा,' हैलो, अस्सलामु अलैकुम, मेरा नाम आयशा आरिफ खान है और मैं अब जो करने जा रही हूं, अपनी मर्जी से करने जा रही हूं. मुझ पर कोई दबाव नहीं था. अब मैं क्या बोलूं? बस यह समझ लीजिए कि अल्लाह द्वारा दी गई जिंदगी इतनी ही है और मेरी यह छोटी सी जिंदगी सुकून वाली थी. 'डिअर डैड आप कब तक लड़ेंगे अपनों से? केस वापस ले लीजिए. नहीं लड़ना. आयशा लड़ाइयों के लिए नहीं बनी. प्यार करते हैं आरिफ से उसे परेशान थोड़ी न करेंगे. अगर उसे आजादी चाहिए तो ठीक है वो आजाद रहे, चलो अपनी जिंदगी तो यहीं तक है'. 'मैं खुश हूं कि मैं अल्लाह से मिलूंगी और उन्हें कहूंगी की मुझसे गलती कहा हो गई'. 'मां बाप बहुत अच्छे मिले, दोस्त भी बहुत अच्छे मिले,' पर शायद कही कमी रह गई मुझमे या फिर तक़दीर में',मैं खुश हूं सुकून से जाना चाहती हूं, अल्लाह से दुआ करती हूं कि वो दुबारा इंसानों की शक्ल न दिखाए. यह भी पढ़ें: Aman Baisla Commits Suicide: एक युवती और हरयाणवी सिंगर द्वारा पैसे हड़पे जाने के बाद कारोबारी अमन बैंसला ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात
एक चीज जरुर सीखी है मोहब्बत करो तो दो तरफा करो, एक तरफा में कुछ हासिल नहीं है.' कुछ मोहब्बत तो निकाह के बाद भी अधूरी रहती है. 'ये प्यारी सी नदी से प्रे करती हूँ कि ये मुझे अपने आप में समा ले. मेरे पीछे जो भी हो प्लीज ज्यादा बखेड़ा खड़ा मत करना, मैं हवाओं की तरह हूं, सिर्फ बहना चाहती हूं. मैं खुश हूं आज के दिन, मुझे जिन सवालों के जवाब चाहिए थे वो मिल गए, जिसे जो बताना चाहती थी सच्चाई बता चुकी हूं. बस इतना काफी है और मुझे दुआओं में याद रखना. थैंक यू, अलविदा'
देखें वीडियो:
आयशा का निकाह साल 2018 में राजस्थान के जालौर में रहने वाले आरिफ खान से हुआ था. अहमदाबाद में रहने वाले आयशा के पिता लियाकत अली पेशे से टेलर हैं. आयशा के पिता ने बताया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा था. लियाकत अली ने यह भी बताया कि पैसे देने के बाद भी उनका लालच बढ़ता गया, कुछ महीने पहले आरिफ फिर से आयशा को अहमदाबाद छोड़ गया था. आयशा का पति आरिफ उससे फोन पर बात तक नहीं करता था. कुछ दिनों पहले आयशा ने उसे आत्महत्या करने की धमकी दी थी, इस पर आरिफ ने जवाब दिया कि मरना है तो जाके मर जाए.