Sangeetha Gopal Viral Video: बैंक लोन रिकवरी कर्मचारियों को झूठे रेप केस में फंसाने की धमकी देती नजर आई संगीता गोपाल, बैंगलोर की इस सोशलाइट के खिलाफ शिकायत दर्ज
संगीता गोपाल के खिलाफ शिकायत दर्ज (Photo Credits: Twitter)

Sangeetha Gopal Viral Video: बैंगलोर की सोशलाइट (Bangalore Socialite) संगीता गोपाल (Sangeetha Gopal) का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैंक लोन रिकवरी कर्मचारियों (Bank Loan Recovery Employees) को धमकाती और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हुई नजर आ रही हैं. बताया जाता है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब लोन रिकवरी के लिए बैंक के कर्मचारी उनके पास पहुंचे थे और उनके साथ संगीता गोपाल की जमकर बहस हुई. इस मामले में उनके खिलाफ प्रिया आर्या (Priyaa Aryaa) द्वारा शिकायत दर्ज की गई है. संगीता गोपाल एक सोशलाइट हैं जो सियासी रुप से अच्छी तरह से जुड़े हुए हनी ट्रैपर और गिरफ्तार ड्रग डीलर राहुल थोंस (Rahul Thonse) की करीबी दोस्त मानी जाती है.

संगीता गोपाल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो बार-बार बैंक लोन रिकवरी कर्मचारियों को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां दे रही हैं और उनके खिलाफ बलात्कार का झूठा आरोप (False Rape Charges) लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने की धमकी देती नजर आ रही हैं. वहां मौजूद पुरुषों में से एक शख्स को उसके पैरों को छूते हुए भी देखा जा सकता है और उससे शांत रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वह अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ अभद्रता से पेश आती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: महिला PSI पर रेप केस दबाने के लिए आरोपी से 35 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप, हुई गिरफ्तार

देखें संगीता गोपाल का वीडियो-

प्रिया आर्या ने दर्ज कराई शिकायत-

पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज (Deepika Narayan Bhardwaj) ने ट्विटर पर जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि यह महिला नियमित रूप से किसी को भी धमकी देने और डराने-धमकाने के लिए ऐसा करती है, जो भी उसके पति से लोन की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहता है. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.