Sangeetha Gopal Viral Video: बैंगलोर की सोशलाइट (Bangalore Socialite) संगीता गोपाल (Sangeetha Gopal) का एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बैंक लोन रिकवरी कर्मचारियों (Bank Loan Recovery Employees) को धमकाती और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करती हुई नजर आ रही हैं. बताया जाता है कि यह वीडियो उस वक्त का है जब लोन रिकवरी के लिए बैंक के कर्मचारी उनके पास पहुंचे थे और उनके साथ संगीता गोपाल की जमकर बहस हुई. इस मामले में उनके खिलाफ प्रिया आर्या (Priyaa Aryaa) द्वारा शिकायत दर्ज की गई है. संगीता गोपाल एक सोशलाइट हैं जो सियासी रुप से अच्छी तरह से जुड़े हुए हनी ट्रैपर और गिरफ्तार ड्रग डीलर राहुल थोंस (Rahul Thonse) की करीबी दोस्त मानी जाती है.
संगीता गोपाल का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो बार-बार बैंक लोन रिकवरी कर्मचारियों को अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गालियां दे रही हैं और उनके खिलाफ बलात्कार का झूठा आरोप (False Rape Charges) लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने की धमकी देती नजर आ रही हैं. वहां मौजूद पुरुषों में से एक शख्स को उसके पैरों को छूते हुए भी देखा जा सकता है और उससे शांत रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन वह अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उनके साथ अभद्रता से पेश आती दिख रही हैं. यह भी पढ़ें: अहमदाबाद: महिला PSI पर रेप केस दबाने के लिए आरोपी से 35 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप, हुई गिरफ्तार
देखें संगीता गोपाल का वीडियो-
Bank employees go to collect loan payment. This woman threatens them with a #falserape & assault cases. Sheer misuse of beneficial laws made to protect women. Look at her audacity. She calls him MC, l*ude & more but threatens him of case instead. @DgpKarnataka Plz arrest her. pic.twitter.com/ycen7EypFv
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) September 6, 2020
प्रिया आर्या ने दर्ज कराई शिकायत-
Filed a complaint against Ms. Sangeeta Gopa. A socialite politically well connected honey trapper and a close friend of arrested drug dealer Rahul Thonse.
A woman who has abused laws made for protection for honey trapping @BlrCityPolice
Wasnt possible without help of @CPBlr pic.twitter.com/Ux8QdS8qhE
— Priyaa Arya (@priyaaarya) September 7, 2020
पत्रकार दीपिका नारायण भारद्वाज (Deepika Narayan Bhardwaj) ने ट्विटर पर जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पता चला है कि यह महिला नियमित रूप से किसी को भी धमकी देने और डराने-धमकाने के लिए ऐसा करती है, जो भी उसके पति से लोन की बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहता है. उन्होंने अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.