Viral Video: कच्छ में नदी को पार करते समय हुआ हादसा, ट्रैक्टर समेत पानी में गिरा शख्स, बाल-बाल बची जान

कच्छ जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उफनती नदी को ट्रैक्टर के साथ पार करने की कोशिश के दौरान शख्स ट्रैक्टर के साथ पानी में गिर जाता है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी होती है कि उसकी जान बाल-बाल बच जाती है.

नदी पार करते समय हादसा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: देश के कई हिस्सों में आसमान से बरसती आफत ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. देश के विभिन्न हिस्सों में इन दिनों मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के चलते बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. महाराष्ट्र के साथ-साथ गुजरात के कई जिले बारिश से खासा प्रभावित हुए हैं. यहां सड़कों से लेकर लोगों के घरों के भीतर पानी ही पानी दिख रहा है, जबकि नदी-नाले भी उफान पर हैं. इस बीच कच्छ जिले (Kutch) से एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें उफनती नदी को ट्रैक्टर के साथ पार करने की कोशिश के दौरान शख्स ट्रैक्टर के साथ पानी में गिर जाता है, लेकिन उसकी किस्मत अच्छी होती है कि उसकी जान बाल-बाल बच जाती है. दरअसल, पुल के बीच आते ही ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ जाता है और उसका अगला हिस्सा पानी में गिर जाता है, लेकिन राहत की बात है कि उसमें सवार शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है.

इस वीडियो को बीजेपी के नेता रमन सूरी ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इतनी जल्दी भी ठीक नहीं है. गुजरात, कच्छ में बंगड़ी नदी पार करते वक्त हुआ हादसा, बाल-बाल बची युवक की जान... इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- जिंदगी अनमोल है, दोबारा नहीं मिलेगा, इसलिए जान जोखिम में न डालें. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- इतनी होशियारी भी ठीक नहीं. यह भी पढ़ें: Shocking Video: ऊंची-ऊंची लहरों के बीच समंदर किनारे रील्स बना रही थी लड़की, अचानक हुआ कुछ ऐसा... देखकर दंग रह जाएंगे आप

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कच्छ में भारी बारिश के चलते नदी उफान पर है. बारिश के चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. ऐसे में इस उफनती नदी पर बने पुल को पार करने के लिए एक शख्स ट्रैक्टर लेकर आगे बढ़ता है, लेकिन बीच पुल पहुंचते ही उसके ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ने लगता है और ट्रैक्टर का अगला हिस्सा पानी में डूब जाता है. इसी दौरान ट्रैक्टर पर बैठा एक शख्स भी उछलकर पानी में गिर पड़ता है, लेकिन उसे तैरना आता था, लिहाजा उसकी जान बाल-बाल बच गई.

Share Now

संबंधित खबरें

International Cricket Match And WPL 2025 Schedule For Today: आज डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 17 फरवरी के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

WPL 2025 Points Table Update: यूपी वारियर्स को हराकर गुजरात जाइंट्स ने चखा जीत का स्वाद, पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

Gujarat Giants Beat UP Warriorz, 3rd T20 Match Scorecard: तीसरे मुकाबले में यूपी वारियर्स को 6 विकेट से हराकर गुजरात जाइंट्स ने दर्ज की पहली जीत, एशले गार्डनर ने खेली कप्तानी पारी; यहां देखें GG W बनाम UPW W मैच का स्कोरकार्ड

Student Paraglides to College in Satara: गजब! परीक्षा में देर न हो इसलिए छात्र ने किया पैराग्लाइडिंग, महाराष्ट्र के सतारा जिले का VIDEO वायरल

\