Viral: सोशल मीडिया पर एक यूजर ने तीन मुंह वाले गुस्से में दिखाई दे रहे सांप की फोटो शेयर की है. इस फोटो में सांप गुस्से में नजर आ रहा है. लेकिन इसका सच कुछ और ही है. वायरल तस्वीर को ध्यान से देखने के बाद आपको पता चलेगा कि यह सांप नहीं बल्कि कुछ और है. ये तस्वीर सांप की नहीं बल्कि एक कीट की है, जो तितली की तरह है. इस कीड़े का नाम Attacus Atlas है. इसे एटलस मोथ के नाम से भी जाना जाता है. यह अब तक का सबसे बड़ा लेपिडोप्टेरा (Lepidoptera) है, जिसमें तितलियाँ और पतंगे शामिल हैं. यह भी पढ़ें: COVID-19: क्या सांप के जहर से होगा कोरोना का इलाज? ब्राजील को शोधकर्ताओं ने अध्ययन में किया चौंकाने वाला खुलासा
वायरल हो रही तस्वीर को ट्विटर पर @thegallowboob नाम के एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. इस फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- एटलस दुनिया की सबसे बड़ी तितली है. यह केवल दो सप्ताह तक जीवित रहता है और अंडे देने तक उनकी देखभाल करता है. अपने अंडों को बचाने के लिए ये तितलियां सांप का रूप ले लेती हैं. यह वाकई भ्रमित करने वाली तस्वीर है. ऐसी तस्वीर कम ही देखने को मिलती है.
देखें वीडियो:
Attacus Atlas is one of the largest butterflies in the world and lives only for two weeks with one goal in their adult stage: lay eggs and defend them until they hatch while disguised as a snake pic.twitter.com/oc7u2H288X
— Rob N Roll 🎃™️ (@thegallowboob) October 15, 2021
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कीट ज्यादातर एशिया में पाया जाता है. फिलहाल जैसे ही यह फोटो वायरल हुआ, लोग इसपर कमेंट करने लगे और सोचने लगे कि यह कौन सा सांप है. यह अलग बात है कि सांप ना होकर यह एक कीट निकला. इस तस्वीर को अब तक 3 हजार से अधिक बार रिट्वीट किया जा चुका है. इसे 15 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं.