Viral Pic: ‘विशाल 26 अप्रैल से पहले मुझे भगा कर ले जाओ’, 10 रुपए के नोट पर अपने प्रेमी के लिए कुसुम का लिखा यह संदेश हुआ वायरल
विशाल-कुसुम मीम्स (Photo Credits: Twitter)

Viral Pic: ‘सोनम गुप्ता बेवफा है’ लिखे हुए 10 रुपए के नोट ने एक समय काफी सुर्खियां बटोरी थी. दस रुपए (Rs. 10 Note) के नोट पर लिखे इस संदेश के बाद तो सोनम गुप्ता बेवफा है पर मीम्स की भरमार सी लग गई थी. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर एक 10 रुपए का ऐसा नोट वायरल हो रहा है, जिसमें प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए खास संदेश लिखा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दस रुपए के नोट में लिखा है- विशाल मेरी शादी 26 अप्रैल को तय है, उससे पहले मुझे यहां से भगा ले जाओ. आई लव यू... तुम्हारी कुसुम... सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे नोट पर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं और नेटिजन्स यह उम्मीद कर रहे हैं कि 26 अप्रैल से पहले कुसुम (Kusum) अपने प्रेमी विशाल (Vishal) से मिल जाएगी.

देखें ट्वीट-