Viral Pic: ‘मरे हुए इंसान को किया जाता है जिंदा…’ डॉक्टर साहब ने किया ऐसा दावा कि चकरा गया लोगों का दिमाग

क्या आपने कभी ऐसा बिलबोर्ड देखा है, जिसमें मरे हुए इंसान को जिंदा करने का दावा किया गया हो? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें डॉक्टर ने ऐसा अजीबो-गरीब दावा किया है, जिसे देखकर लोगों का माथा चकरा गया है.

डॉक्टर का चौंकाने वाला दावा (Photo Credits: Instagram)

Viral Photo: राह चलते हुए सड़क या चौराहे पर ऐसे तमाम तरह के पोस्टर और बिलबोर्ड्स देखने को मिल ही जाते हैं, जो न सिर्फ किसी कंपनी के प्रमोशन के लिए होते हैं, बल्कि उसमें कई तरह के दावे भी किए जाते हैं. कई जगहों पर डॉक्टर्स या क्लिनिक के बिलबोर्ड भी देखने को मिल जाते हैं, जिनमें किसी बीमारी का शर्तिया इलाज करने का दावा किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ऐसा बिलबोर्ड देखा है, जिसमें मरे हुए इंसान को जिंदा करने का दावा किया गया हो? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसी तस्वीर वायरल (Viral Pic) हो रही है, जिसमें डॉक्टर (Doctor) ने ऐसा अजीबो-गरीब दावा किया है, जिसे देखकर लोगों का माथा चकरा गया है.

इस मजेदार पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @Royal.Shabd नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक एक करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. डॉक्टर साहब के इस बैनर को देखने के बाद ज्यादातर लोग डॉक्टर को यमराज की मौसी का लड़का बता रहे हैं. कोई कह रहा है कि चलो मरने की एक टेंशन कम हुई, जबकि कुछ लोगों ने इस डॉक्टर से स्वर्गीय रतन टाटा जी को फिर से जिंदा करने की मांग कर दी है. यह भी पढ़ें: VIDEO: उत्तर प्रदेश में लचर हेल्थ सिस्टम! कानपुर जिले में एक्सीडेंट के मरीजों का मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में किया गया इलाज, वीडियो वायरल

डॉक्टर साहब के दावे से चकराया लोगों का दिमाग

वायरल हो रही बिलबोर्ड की तस्वीर किसी सार्वजनिक स्थल पर लगी हुई थी, जिसे अपने कैमरे में कैद करके एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. इस वायरल बिलबोर्ड में दावा किया गया है कि डॉक्टर साहब के यहां मरे हुए इंसानों को भी जिंदा किया जाता है. पोस्टर पर डॉक्टर का नाम डॉ. मुन्ना तिवारी लिखा हुआ है. इसके साथ ही पते में शंकरनगर सोसायटी, नाना चिलोड़ा, नरोडा रोड़, अहमदाबाद लिखा हुआ है. इतना ही नहीं इस पर बकायदा फोन नंबर भी दिया हुआ है. इस बिलबोर्ड पर कई बीमारियों को ठीक करने का दावा भी किया गया है.

Share Now

\