Jai Shree Ram! पूरी दुनिया है भगवान श्री राम की दीवानी! सबूत के साथ सुधांशु त्रिवेदी ने दिया गजब का तर्क, दिल छू लेगा ये वीडियो
(Photo : X)

Countries in the World That Believe in Shri Ram: दुनिया के कई देशों में भगवान राम से जुड़े कई प्रमाण मिलते हैं. एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने अपने तर्कों के साथ इसे साबित किया. उन्होंने कहा- जो लोग भगवान राम को एक विशेष विचार एक विशेष व्यवस्था से जोड़ना चाहते हैं तो मैं याद दिलाना चाहता हूं. इस दुनिया में एक ही देश है जहां के नेशनल चैनल पर हर रोज रामायण आती है. वो है इंडोनेशिया दुनिया का सबसे बड़ा मुस्लिम देश. जहां भारत से भी अधिक रामलीलाएं की जाती है. जनसंख्या प्रतिशत के हिसाब से. वहां राम लीला के सभी पात्र मुस्लिम होते हैं.

अगर कोई एक ऐसा देश है जहां की प्रथम महिला मानती है की उनकी वंशिका वाली भगवान राम से है तो वह है कोरिया है. और जाकर चेक करिए कोरिया में 60 फिसदी लोग नास्तिक है.

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- अगर कोई एक देश है जहां का राजा होल्ड करता है टाइटल किंग, रामा द 10th, वह है थाईलैंड. वह हिंदू देश नहीं है. पश्चिम में चले जाइए तो जॉर्डन नदी के पश्चिम किनारे पर एक बहुत बड़ा शहर है रामअल्लाह, अल्लाह समझ में आता उसमें राम कहां से आ गया.

फैराहो हो की Dynasty जहां से शुरू होती है, जहां का पहला राजा का नाम है R A M S E राम से. वहीं सुमेई Province है जो एक जो इराक और टर्की के बीच में कुर्दिस्तान के इलाके में उसमें गुफा में एक चित्र मिला है, जिसमें एक भारतीय राजा मुकुट और धोती पहने हुए और हाथ में बाण लेकर खड़े हैं. सामने एक बंदर घुटने के बल बैठा हुआ तो बताने की ज़रूरत नहीं कि वह कौन है.

और Hondurass में जाकर चेर करिए Monkey God. Ondoorous कहा है, लैटिन अमेरिका में, तो पूरब से लेकर पश्चिम तक. इस पर जिन लोगों को फिर भी लगता है कि यह हिंदू हैं और उस कारण से उन्हें आपत्ति है तो मुझे अटल जी की कविता के वह पंक्ति आती है, याद आती है- 'हिंदू तन-मन हिंदू जीवन, रग-रग हिंदू मेरा परिचय

सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा- इंडोनेशिया शब्द का अर्थ जानते हैं क्या होता है? नेशिया वर्ड एक ग्रीक शब्द है जिसका मतलब होता द्वीप. इंडो मतलब इंडियन, भारतीय द्वीप और बहुत से लोगों को शायद ना पता होगा कि इंडोनेशिया की राजधानी का नाम जानते क्या है? जाकर्ता, इसका असली नाम जयकर्ता है. प्राचीन इंडोनेशिया में दो राज्य होते थे. जयकर्ता और योगकर्ता. आज भी जाकर check कर लीजिएगा कि जर्काता के जो बगल का province है उसका नाम आज भी योग करता है. तो इससे आप समझ लीजिए कि यह प्रभाव कितना दूर तक था और सम्पूर्ण विश्व को मार्गदर्शन देने के लिए था.