तमिलनाडु: चेन्नई के इल्लयाराम शेखर ने पानी के अंदर एक सांस में हल किये 6 रूबिक क्यूब्स, बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, देखें वीडियो
तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के रहने वाले 25 वर्षीय रूबिक क्यूब चैम्पियन इल्लयाराम शेखर ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जी हां इल्लयाराम शेखर ने पानी से भरे एक बड़े जार के अंदर महज 2.17 मिनट में 6 रूबिक क्यूब्स हल करने का कारनामा किया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) के रहने वाले 25 वर्षीय रूबिक क्यूब चैम्पियन इल्लयाराम शेखर (Illayaram Sekar) ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है. जी हां इल्लयाराम शेखर ने पानी से भरे एक बड़े जार के अंदर महज 2.17 मिनट में 6 रूबिक क्यूब्स हल करने का कारनामा किया है, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इल्लयाराम शेखर ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को कायम करने के बाद कहा कि, 'मैं अपने छात्रों को और ज्यादा करने के लिए प्रेरित करना चाहता हूं.' उन्होंने आगे कहा कि, 'महामारी आती हैं और जाती हैं लेकिन हमारा दिमाग जीवन में किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लायक होना चाहिए.'
इल्लयाराम शेखर ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रूबिक क्यूब मास्टर फेलिक्स जेमडेग्स (Feliks Zemdegs) को अपना आइडियल मानते हैं. इल्लयाराम चाहते हैं कि वह अपने आइडियल फेलिक्स जेमडेग्स की तरह दुनियां के सबसे तेज रूबिक क्यूब हल करने वाले शख्स बनें. इल्लयाराम शेखर ने मागना इंजीनियरिंग कॉलेज से सिविल इंजीनियरिंग की पढाई की है.
बता दें कि इल्लयाराम शेखर के नाम साइकिल पर सवारी करते हुए भी रूबिक क्यूब्स हल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इल्लयाराम शेखर ने साइकिल चलाते हुए छह घंटे में 7 सौ 2 रूबिक क्यूब्स हल किए हैं.