शख्स ने पेश किया प्रकृति प्रेम का अद्भुत उदाहरण, पेड़ से लगे केले के पत्ते पर खाना खाने का Video हुआ Viral
प्रकृति के प्रति प्यार का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पेड़ से लगे केले के पत्तों पर खाना खाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग इस शख्स की काफी सराहना कर रहे हैं.
Viral Video: इस दुनिया में कंक्रीट के जंगलों की संख्या जितनी तेजी से बढ़ रही है, उतनी ही तेज रफ्तार से हरे-भरे जंगलों की संख्या घट रही है. बढ़ती आबादी और वन क्षेत्रों में इंसानों के अतिक्रमण के कारण धरती पर हरियाली कम हो रही है, इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और ग्लोबल वॉर्मिंग पूरी दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती के समान है. ऐसे में प्रकृति के प्रति प्यार का अद्भुत उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स पेड़ से लगे केले के पत्तों पर खाना खाता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों के दिलों को जीत रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- जस्ट फॉर फन... शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 12.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 131 लोगों ने इसे रीट्वीट और 1,476 लोगों ने लाइक किया है. हालांकि इस वीडियो को मूल रूप से टिकटॉक पर बनाया गया है. यह भी पढ़ें: घास के मैदान पर पहुंचने के लिए खरगोश ने तैरकर पार की झील, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
देखें वीडियो-
प्रकृति के प्रति बेपनाह प्यार का उदाहरण पेश करने वाले इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स केले के पत्ते पर खाना खा रहा है, लेकिन यहां सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि वो केले के जिस पत्ते पर खाना खा रहा है वो पेड़ से अलग नहीं है, बल्कि पेड़ से जुड़ा हुआ है. केले के पेड़ के नजदीक बैठकर शख्स खाना खाता है, फिर खाना खाने के बाद उस पत्ते को पानी से धो देता है. इस वीडियो को देखकर लोग इस शख्स की काफी सराहना कर रहे हैं.