![सड़क पर Landcruiser चला रहे 5 साल के बच्चे का VIDEO हुआ वायरल, जिसे देख खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन सड़क पर Landcruiser चला रहे 5 साल के बच्चे का VIDEO हुआ वायरल, जिसे देख खिसक जाएगी आपके पैरों तले जमीन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/car-2win-1-380x214.jpg)
Viral Video: आपने नन्हे बच्चों को अक्सर साइकिल (Cycle) चलाते हुए देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी छोटे बच्चे को कार (Car Driving) चलाते देखा है? वो भी ऐसी वैसी कार नहीं, बल्कि लैंडक्रूजर (Landcruiser). जी हां, बच्चों को साइकिल चलाते देखना बहुत आम बात है, लेकिन कार चलाते देखना किसी अजूबे से कम नहीं है. वहीं सोशल मीडिया पर तेजी से एक पांच साल के बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सड़क पर तेज रफ्तार से लैंडक्रूजर दौड़ाता दिख रहा है. इस वीडियो को अब तक जिसने भी देखा वह दंग रह गया और वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. इस वीडियो को ताल्हा अमजद नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- मुल्तान में एक छोटा बच्चा लैंडक्रूजर चला रहा है. कैसे उसके पैर पैडल तक पहुंच रहे हैं? यह किसका बच्चा है? इस वीडियो को देखकर लोग काफी हैरान और परेशान हैं कि आखिर 5 साल का बच्चा लैंडक्रूजर कैसे चला सकता है? इस वीडियो पर यकीन कर पाना वाकई काफी मुश्किल है. वीडियो मुल्तान शहर का बताया जा रहा है. यह भी पढ़ें: Black Alien की तरह दिखने के लिए शख्स ने अपने पूरे शरीर पर बनवाया टैटू, वायरल तस्वीरें देख उड़ जाएंगे आपके होश
देखें वीडियो-
A small kid driving Landcruiser in Multan 😳 how’s his feet even touching pedals. Whose kid is this 😂 pic.twitter.com/h5AXZztnYb
— Talha (@talha_amjad101) January 26, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पांच साल का बच्चा काले रंग की लैंडक्रूजर को बड़ी ही आसानी से सड़क पर दौड़ा रहा है. भीड़भाड़ वाली सड़क पर बच्चे को गाड़ी चलाते देख लोगों के होश उड़ गए. वीडियो में बच्चा कार के फर्श पर खड़ा दिखाई दे रहा है. बहरहाल, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है इसके बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन इस वीडियो देखने वालों के होश जरूर उड़ गए हैं.