महिला का गला रेतकर वैम्पायर पीने लगा खून, पुलिस ने पकड़ा

सिबांडा ने कथित तौर पर अज्ञात वस्तु से पहले महिला पर हमला किया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर उसका खून पीने लगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: darksouls1/Pixabay)

ज़िम्बाब्वे में एक 34 वर्षीय व्यक्ति को एक महिला की हत्या के लिए अरेस्ट किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिस्टोफर सिबांडा नामक शख्स ने पहले महिला का गला कांटा और फिर वैम्पायर की तरह  उसका खून पिने लगा. सरकारी अख़बार क्रॉनिकल के अनुसार क्रिस्टोफर को गांव वालों ने महिला का खून पीते हुए रंगे हाथों पकडा. ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि सिबांडा ने जब महिला पर हमला किया तब वह अस्पताल से लौट रही थी.

सिबांडा ने कथित तौर पर अज्ञात वस्तु से पहले महिला पर हमला किया और फिर धारदार हथियार से उसका गला रेतकर उसका खून पीने लगा. पुलिस अधिकारी इग्लोन इंकला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. ख़बरों के अनुसार इस व्यक्ति को पहले भी ऐसे ही अपराध के लिए अरेस्ट किया जा चूका है.

वहीं, गांव वालों के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मानसिक रूप से असंतुलित है और उसका इलाज नहीं हुआ है. एक स्थानीय काउंसिलर एडवर्ड मारिजनेनी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति कभी-कभी अपना आपा खो देता था और उटपटांग हरकत करने लगता था.

Share Now

\