Uttarakhand के हल्द्वानी में PPE Kit पहने एंबुलेंस ड्राइवर ने बारात में जमकर किया डांस, वायरल हो रहा VIDEO
देश में कोरोना संकट के दौरान मेडिकल वर्कर्स लगातार काम कर रहे हैं. हर रोज कोरोना संक्रमण के लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं और मेडिकल फील्ड के लोग सीमित संसाधनों के बावजूद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच, उत्तराखंड के हल्द्वानी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिय पर वायरल हो रहा है. वीडियो में पीपीई किट पहना हुआ शख्स एक बारात में बिंदास डांस करता हुआ नजर आ रहा है.
देश में कोरोना संकट के दौरान मेडिकल वर्कर्स (Medical Workers) लगातार काम कर रहे हैं. हर रोज कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं और मेडिकल फील्ड के लोग सीमित संसाधनों के बावजूद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Health Services) मुहैया कराने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं. इस बीच, उत्तराखंड (Uttarakhand) के हल्द्वानी (Haldwani) जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा है. वीडियो में पीपीई किट (PPE Kit) पहना हुआ शख्स एक बारात में बिंदास डांस (Dance) करता हुआ नजर आ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पीपीई किट पहने डांस करता शख्स एंबुलेंस ड्राइवर (Ambulance Driver) है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर का है. यह भी पढ़ें- Uttarakhand: देहरादून, ऋषिकेश सहित उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में तीन मई तक कोरोना कर्फ्यू, मिले 5058 नए मरीज.
दरअसल, अस्पताल के बाहर से एक बारात गुजर रही थी. बारात निकलता देख अस्पताल का एंबुलेंस ड्राइवर पीपीई किट पहन कर डांस करने लगा. बताया जा रहा है कि उसने कोरोना महामारी के बीच काम के दबाव में अपने मानसिक तनाव को दूर करने के लिए डांस करना शुरू कर दिया. इस एंबुलेंस ड्राइवर का नाम महेश है. बहरहाल, ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
देखें वीडियो-
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड भी कोरोना के कहर की मार झेल रहा है. राज्य में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 5,058 नए मामले सामने आए. इस दौरान 67 मरीजों की मौत हुई. सबसे अधिक 2034 मामले देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1002, नैनीताल में 767, पौड़ी में 323, उधमसिंह नगर में 283, अल्मोड़ा में 135, चंपावत में 104 नए मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई.