OMG! एक ही मंडप में मां और बेटी ने लिए सात फेरे, UP के गोरखपुर जिले की यह अनोखी शादी देख लोग हुए हैरान

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुई एक अनोखी शादी सुर्खियां बटोर रही है, जहां एक ही मंडप में मां और बेटी ने सात फेरे लेकर हर किसी को चौंका दिया है. इस शादी समारोह में आए मेहमानों ने जब मां और बेटी को साथ में नए वैवाहिक जीवन की शुरुआत करते देखा तो उनके आश्चर्य का कोई ठिकाना ही नहीं रहा और उन्होंने कहा कि ऐसा शादी पहले कभी नहीं देखी.

प्रतीकात्मक तस्वीर, (Photo Credit: Wikimedia Commons)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर जिले (Gorakhpur District) में हुई एक अनोखी शादी (Unique Wedding) सुर्खियां बटोर रही है, जहां एक ही मंडप में मां और बेटी ने सात फेरे लेकर हर किसी को चौंका दिया है. इस शादी समारोह में आए मेहमानों ने जब मां और बेटी को साथ में नए वैवाहिक जीवन (New Married Life) की शुरुआत करते देखा तो उनके आश्चर्य का कोई ठिकाना ही नहीं रहा. मेहमानों ने नव विवाहित मां और बेटी को उनके सुनहरे भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. वहीं शादी में शामिल हुए कुछ लोगों ने दो दूल्हे देखकर कहा कि ये गजब की बात है, ऐसी शादी कहीं नहीं देखी. दरअसल, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस शादी समारोह (Wedding Ceremony) का आयोजन किया गया, जिसमें मां और बेटी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं.

बताया जाता है कि गोरखपुर जिले के पिपरौली ब्लॉक क्षेत्र में रहने वाली बेइली नाम की महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाले इस विवाह समारोह के लिए बेइली ने अपना और अपनी बेटी इंदू का रजिस्ट्रेशन कराया था. सामूहिक विवाह में बेइली ने अपने देवर जगदीश से शादी की, जबकि बेटी इंदू की शादी पाली निवासी राहुल के साथ हुई. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: नव-विवाहित दंपत्ति ने बीच की सफाई करने के लिए अपने Honeymoon प्लान को किया कैंसिल, देखें Beach Clean Up की वायरल तस्वीरें

गौरतलब है कि सामुहिक विवाह समारोह में मां-बेटी को अपने-अपने दूल्हों के साथ सात फेरे लेते देख लोग हैरान रह गए. कई लोग यह कहने पर मजबूर हो गए कि एक ही मंडप में मां-बेटी दोनों का विवाह पहली बार देखने को मिला है. दोनों दूल्हों को लोग हैरत भरी निगाहों से देख रहे थे. गौरतलब है कि गुरुवार को पिपरौली ब्लॉक मुख्यालय में 63 जोड़ों की शादी हुई और सभी ने अपने नव दांपत्य जीवन में कदम रखा.

Share Now

\