ULLU XXX Web Series Video: उल्लू की नई सीरीज सजा या मजा का बोल्ड ट्रेलर है मजेदार, देखकर हो जाएंगे हैरान
अब एप पर एक नया शो आने जा रहा है जिसकी कहानी बेहद ही बोल्ड मालूम पड़ रही है. इस नए शो नाम है मजा या सजा. जो उल्लू के पलंगतोड़ सीरीज का ही हिस्सा है. इस शो का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
उल्लू (Ullu) एप के सभी कंटेंट बेहद ही बोल्ड और इरोटिक (Erotic) होते हैं. जिसे एक खास वर्ग का दर्शक बेहद पसंद भी करता है. आए दिन एप पर नई नई कहानीयां रिलीज होती रहती हैं. ऐसे में अब एप पर एक नया शो आने जा रहा है जिसकी कहानी बेहद ही बोल्ड मालूम पड़ रही है. इस नए शो नाम है मजा या सजा. जो उल्लू के पलंगतोड़ सीरीज का ही हिस्सा है. इस शो का दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
इस नए ट्रेलर में कई किरदारों की भीड़ दिखाई दे रही है. ये सभी सेक्स के अलग-अलग रूप से घिरे दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते शो की कहानी तो पूरी तरह साफ़ नहीं हो पाती लेकिन इसका ट्रेलर हमेशा की तरह बेहद ही बोल्ड है. यही कारण है कि 3 घंटे में ही इसे 90 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
वैसे इस पूरी सीरीज को दर्शक 25 जून से उल्लू स्ट्रीम कर सकेंगे. इस एप के हर शो की तरह इसकी कहानी भी दर्शकों पसंद आए.