ULLU XXX Web Series Video: प्रभा की डायरी का सीजन 2 होने जा रहा है बेहद बोल्ड, Hot ट्रेलर देख फटी रह जाएंगी आंखे
इस सीजन की कहानी बेहद ही इंटरस्टिंग मालूम पड़ रही है. जिसमें एक अकेला अमीर आदमी एक महिला के प्यार में पड़ कर उससे शादी कर लेता है. लेकिन फिर महिला की हरकते उसे जरा भी पसंद नहीं आती है.
उल्लू (Ullu) एप अपने बोल्ड (Bold) कंटेंट के चलते लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस पर मौजूद ज्यादातर कंटेंट लोगों को खूब पसंद आते हैं. उल्लू की पॉपुलर वेब सीरीज प्रभा की डायरी का नया सीजन आने जा रहा है. जिसका बेहद ही इरोटिक (Erotic) ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे देखने के बाद किसी के भी होश उड़ जाए. हमेशा की तरह इस सीजन का ट्रेलर भी बेहद ही बोल्ड है. जिसे देखने के बाद फैंस का घायल होना लाजमी है.
इस सीजन की कहानी बेहद ही इंटरस्टिंग मालूम पड़ रही है. जिसमें एक अकेला अमीर आदमी एक महिला के प्यार में पड़ कर उससे शादी कर लेता है. लेकिन फिर महिला की हरकते उसे जरा भी पसंद नहीं आती है. तो वहीं वो महिला पराए पुरुषों की तरफ आकर्षित होती रहती है. जो शख्स को पसंद नहीं आती है. जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है.
आपको बता दे कि ये ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों के बीच तेजी पॉपुलर हो रहा है. इसे महज कुछ ही घंटे में 64 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस पूरी सीरीज को 4 जून को देखा जा सकेगा.