Little Birds Playing Volleyball: वॉलीबॉल खेल का जमकर लुत्फ उठाते दिखा छोटे पक्षियों का ग्रुप, दिलचस्प वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Watch Video)
एक बहुत ही प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे पक्षियों की दो टीमें वॉलीबॉल खेलती नजर आ रही हैं. इस दिलचस्प मुकाबले वाले वीडियो को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को मूल रूप से ट्विटर हैंडल मैडेयूमाइल द्वारा शेयर किया गया था. इसके साथ कैप्शन लिखा है- खेल मुख्य रूप से रद्द किए गए हैं, लेकिन कुछ बर्डबॉल करेंगे.
Little Birds Playing Volleyball: अक्सर लड़कों या लड़कियों का ग्रुप वॉलीबॉल (Volleyball) खेलता है, लेकिन क्या आपने कभी पक्षियों (Birds) को वॉलीबॉल खेलते हुए देखा है? दरअसल, इंटरनेट पर आए दिन पक्षियों के कई दिलचस्प और मनमोहक वीडियो वायरल (Birds Viral Video) होते रहते हैं. इस बीच एक बहुत ही प्यारा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें नन्हे पक्षियों की दो टीमें वॉलीबॉल (Birds Playing Volleyball) खेलती नजर आ रही हैं. इस दिलचस्प मुकाबले वाले वीडियो को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को मूल रूप से ट्विटर हैंडल मैडेयूमाइल (Madeyousmile) द्वारा शेयर किया गया था. इसके साथ कैप्शन लिखा है- खेल मुख्य रूप से रद्द किए गए हैं, लेकिन कुछ बर्डबॉल करेंगे.
इस मनमोहक वीडियो को इंडिया टुडे (India Today) ने रिट्वीट किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- वॉलीबॉल खेलने वाले पक्षियों का यह वीडियो निश्चित रूप से आपके मंडे ब्लूज को मिटा देगा, लेकिन आपको क्या लगता है कि कौन सी टीम गेम जीत रही है? यह भी पढ़ें: Bird Taking Bath in Kitchen Sink: किचन के सिंक में नहाते हुए पक्षी का वीडियो हुआ वायरल, जिसे देख आपको भी आ जाएगा उस पर प्यार
देखें वीडियो-
करीब 11 सेकेंड के वीडियो में एक छोटी वॉलीबॉल नेट के एक छोर पर हरे रंग और दूसरे छोर पर पीले रंग के पक्षियों की टीमों को दिखाया गया है. पक्षियों को दो टीमें वॉलीबॉल खेल रही हैं. जिस तरह से पक्षी गेंद को जाल के पार फेंक रहे हैं, उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है कि उनके बीच तगड़ा मुकाबला चल रहा है. इस क्लिप को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. इसे अब तक 25.7k से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है.