दो छोटे बंदरों ने लगाया एक-दूसरे को गले, उनका प्यार देख आप भी हो जाएंगे इमोशनल (Watch Viral Video)

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आपको भी अपनी दोस्ती की याद दिलाकर इमोशनल कर सकता है. वीडियो में दो छोटे बंदर दिखाई दे रहे हैं, जो एक-दूसरे को गले लगाते हैं और अपना प्यार जाहिर करते हैं. इस वीडियो को देख आपको भी अपने बचपन के दोस्त की याद आ जाएगी और आप भी इमोशनल हो जाएंगे

दो छोटे बंदरों ने प्यार से एक-दूसरे को लगाया गले (Photo Credits: Twitter)

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे... फिल्म शोले (Sholey)  का यह गाना तो आपको याद ही होगा, जिसमें जय और वीरू अपनी दोस्ती (Friendship) के तराने सुनाते दिखाई देते हैं. किसी ने सच ही कहा है कि दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है. अब दोस्ती चाहे इंसान की इंसान से हो या फिर एक जानवर की दूसरे जानवर से... किसी भी हाल में दोस्ती के मायने कभी कम नहीं होते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक प्यारा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो आपको भी अपनी दोस्ती की याद दिलाकर इमोशनल (Emotional Video) कर सकता है. वीडियो में भले ही दो छोटे बंदर (Little Monkey) दिखाई दे रहे हैं, लेकिन ये दोनों बिना कुछ कहे लोगों को दोस्ती की अहमियत समझाते दिख रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो नन्हे बंदर (Two Little Monkeys) एक-दूसरे को गले (Hug Each Other) लगाते दिख रहे हैं, जिसे देखकर एक पल के लिए फिल्म शोले के जय-वीरू की दोस्ती की याद आ जाती है. इमोशनल कर देने वाले इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के (Indian Forest Service) ऑफिसर सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- एक प्यारा सा हग कई शब्दों का मेल है. इन दो बंदरों को देखकर लगता है जैसे कि ये दोनों कितने जिगरी दोस्त हैं. यह भी पढ़ें: Coronavirus Lockdown: बिल्डिंग के स्विमिंग पूल में Pool Party करते दिखे बंदर, एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो, आप भी देखें

देखें वीडियो-

इस वीडियो को यूजर्स का काफी प्यार मिल रहा है और लोग इसे काफी पंसद कर रहे हैं. एक यूजर ने जहां लिखा है कि एक प्यारा सा हग आपके खराब मूड को तुरंत ठीक कर सकता है तो वहीं दूसरे यूजर ने इसे बहुत प्यारा वीडियो बताया है. करीब 14 सेकेंड के इस छोटे से वीडियो में दो छोटे बंदर एक-दूसरे को गले लगाते हैं और एक-दूजे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं. इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी इमोशनल हो जाएंगे और आपको भी अपने बचपन के दोस्त की याद आ जाएगी.

Share Now

\