Viral Video: एक शेर पर झपट्टा मारकर टूट पड़ी दो खूंखार शेरनियां, तीनों की खौफनाक लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक शेर और दो शेरनियों की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शेरनियां झपट्टा मारकर शेर पर हमला कर देती हैं और तीनों के बीच खौफनाक लड़ाई शुरु हो जाती है.
Lion vs Lioness Viral Video: जंगल के खूंखार जानवर अक्सर अपने से कमजोर जानवरों का शिकार करते हैं, ताकि वो अपना पेट भर सकें और जंगल में उनका वर्चस्व बना रहे. बाघ, तेंदुए, शेर और चीता जितने खूंखार होते हैं, उतनी ही खूंखार इस प्रजाति की मादा जानवर भी होती हैं. बाघिन (Tigeress) और शेरनियां (Lioness) भी अपने शिकार को बेरहमी से मौत के घाट उतार देती हैं. शिकार करती शेरनियों के वीडियो तो आपने कई बार सोशल मीडिया (Social Media) पर देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी शेरनी (Lioness) को शेर (Lion) के साथ लड़ते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक शेर और दो शेरनियों की लड़ाई का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें दो शेरनियां झपट्टा मारकर शेर पर हमला कर देती हैं और तीनों के बीच खौफनाक लड़ाई शुरु हो जाती है.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है और इसके साथ कैप्शन में लिखा है- किसी ने कुछ गलत किया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने शावकों को पेड़ पर चढ़ने की ट्रेनिंग देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करती दिखी शेरनी, वीडियो हुआ वायरल
एक शेर पर दो शेरनियों ने किया हमला
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर पर दो शेरनियां झपट पड़ती हैं. ये दोनों शेरनियां अपने पंजे से बार-बार शेर पर हमला करती हैं, जबकि शेर उनके हमले से खुद को बचाने की कोशिश करता है. शेरनियां आक्रोश में भरकर शेर की तरफ जाती हैं और उस पर अपने पंजों से हमला करती हैं. उनके गुस्से और आक्रामकता को देखते हुए शेर खुद को बचाने के लिए बार-बार पीछे हटता हुआ दिखाई देता है.