दो बिल्लियों ने घेरकर करना चाहा जहरीले सांप का शिकार, नागराज पर पंजा मारते ही हुआ कुछ ऐसा... (Watch Viral Video)

सांप से जुड़ा एक बहुत ही रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक सांप कुंडली मारकर बैठा है, जबकि उसका शिकार करने के इरादे से दो बिल्लियों ने उसे घेर रखा है. दोनों में से एक बिल्ली शिकार करने के लिए सांप पर पंजा मारती है, लेकिन कुछ ऐसा होता है, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

सांप शिकार करने को कोशिश करती दो बिल्लियां (Photo Credits: Instagram)

Cat Vs Snake Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल (Viral Video) हो जाए, यह कहना काफी मुश्किल है. वैसे अधिकांश लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानवरों, पशु और पक्षियों की विशेषता वाले वीडियो देखना काफी पसंद करते हैं. उनमें भी अगर बात की जाए सांपों (Snakes) की तो भले ही असल जिंदगी में लोग सांपों से खौफ खाते हों, लेकिन उनसे जुड़े वीडियो देखने में वो खासा दिलचस्पी दिखाते हैं. इसी कड़ी में सांप से जुड़ा एक बहुत ही रोमांचक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक सांप कुंडली मारकर बैठा है, जबकि उसका शिकार करने के इरादे से दो बिल्लियों (Cats) ने उसे घेर रखा है. दोनों में से एक बिल्ली शिकार करने के लिए सांप पर पंजा मारती है, लेकिन कुछ ऐसा होता है, जिसे देख आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर rasal_viper नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज की है. यह भी पढ़ें: Viral Video: सांप को अपना शिकार बना रही थी मछली, तभी पीछे से उस पर हुआ जानलेवा अटैक

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप आराम से कुंडली मारकर बैठा है, देखने में यह सांप काफी खतरनाक और जहरीला लग रहा है. वहीं सांप के सामने और उसके पीछे एक-एक बिल्ली खड़ी है. दरअसल, दोनों बिल्लियों ने शिकार करने के इरादे से सांप को घेर रखा है. बिल्लियां एक टक पहले सांप को घूरती हैं, लेकिन सांप बिल्कुल भी टस से मस नहीं होता है, फिर एक बिल्ली अचानक पीछे से पंजा मारकर अटैक करती है, तभी आगे वाली बिल्ली बचने के लिए झटके से पीछे हो जाती है. पंजा मारने के बाद दोनों बिल्लिया फ्रेम से गायब हो जाती है, जबकि सांप वहीं मौजूद नजर आ रहा है.

Share Now

\