पेड़ पर चढ़कर बाघ ने करना चाहा बंदर का शिकार, लेकिन उसकी चालाकी के आगे पस्त हुआ टाइगर (Watch Viral Video)

बाघ यानी टाइगर को जंगल में रहने वाले सबसे ज्यादा खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है, जो पलक झपकते ही बेरहमी से अपने शिकार को मौत के घाट उतार देता है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन बाघ के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में बाघ का एक और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ पेड़ पर चढ़कर एक बंदर का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन बंदर की चालाकी के आगे वह पस्त हो जाता है.

बंदर और बाघ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल में रहने वाले जानवरों (Animals) का जीवन इंसानों के जीवन से काफी अलग है. वन्यजीवों (Wildlife) को अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए जहां दूसरे जानवरों से लड़ना पड़ता है तो वहीं खुद को जीवित रखने के लिए उन्हें शिकार भी करना पड़ता है. बाघ यानी टाइगर (Tiger) को जंगल में रहने वाले सबसे ज्यादा खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है, जो पलक झपकते ही बेरहमी से अपने शिकार को मौत के घाट उतार देता है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन बाघ के अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में बाघ का एक और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाघ पेड़ पर चढ़कर एक बंदर (Monkey) का शिकार करने की कोशिश करता है, लेकिन बंदर की चालाकी के आगे वह पस्त हो जाता है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण अंगुसामी (Praveen Angusamy) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- अपनी कमजोरियों को कभी हावी न होने दें, हमेशा अपनी ताकत को पहचानें और अपना दिमाग लगाएं. इस वीडियो को लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 3.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 105 रीट्वीट और 486 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: छोटे बच्चे से लिपट कर बीच सड़क पर प्यार जताने लगा बंदर, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ पेड़ पर चढ़ा हुआ है और उसी पड़े पर एक बंदर भी लटका हुआ है. बाघ जैसे ही बंदर का शिकार करने के लिए उस पर हमले के इरादे से आगे बढ़ता है, तभी बंदर अपनी चालाकी दिखाते हुए पेड़ को जोर से हिलाकर दूसरी तरफ ऊपर की ओर चला जाता है. ऐसे में पेड़ पर चढ़ा हुआ बाघ खुद को संभाल नहीं पाता है और धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है. दरअसल, बंदर के तेज दिमाग व चालाकी के कारण ही बाघ उसके आगे पस्त हो जाता है और वह टाइगर का शिकार बनने से बच जाता है.

Share Now

\