Viral Video: सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग किसी भी तरह का वीडियो बना रहे है. कई बार ये अपनी जान भी जोखिम में डालते है तो वही कई बार इनकी हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर इनको लताड़ भी लगाई जाती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसको देखने के बाद आप भी गुस्से में लाल हो जाएंगे. इसमें एक युवक ने जो किया, उसको देखकर आपको उल्टी आ जाएगी. इस वीडियो में एक युवक सीधे गंदे नाले के पानी में नींबू निचोड़कर शरबत बनता है और उसके बाद इसे पी जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर इस युवक को लताड़ लगाई है. ये भी पढ़े:Telangana Shocker: बियर की बंद बोतल में मिला मरा हुआ गिरगिट, सामने आया हैरान कर देने वाला VIDEO
गंदे नाले के पानी से बनाया शरबत पी गया शख्स
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप देख सकते है ,' एक युवक गंदे नाली के किनारे बैठा हुआ है और नीचे दो ग्लास और प्लेट में नींबू काटकर रखे हुए है. इसके बाद वो कहता है ,' एक नींबू पानी होता है और ये नाला पानी है. इसके बाद वो ग्लास में नींबू निचोड़ता है और नाले के पानी को मिलाकर पी जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को इंस्टग्राम पर room_pe_chle नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.इस वीडियो को अब तक 25.2 मिलियन लोगों ने देखा है. एक ने कमेंट करते हुए लिखा,' एक दिन इसका कंटेंट आना बंद हो जाएगा, दुसरे ने लिखा ,' इससे भी बुरा और कुछ हो सकता है क्या.