Sex Nine Times A Day: एक दिन में 9 बार सेक्स करता है ये कपल, मिलते हैं इतने पैसे की हिल जाएंगे आप
इन दिनों एक ऐसा ही कपल सेंसेशन बना हुआ है जो दिन भर में करीब 9 बार सेक्स करता है और उसके एवज में उन्हें इतनी मोटी रकम मिलती है, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है. दरअसल, टायलर थॉम्पसन और एरिन सनाघन नाम का यह कपल ओनलीफैन्स पर स्टार बन चुका है, उनके 15 हजार फॉलोअर्स हैं और वे दिन में नौ बार सेक्स करके $6K हर महीने कमा रहे हैं.
Sex Nine Times A Day: वैसे तो कपल अपने अंतरंग पलों को एन्जॉय करने के लिए सेक्स (Sex) करते हैं, लेकिन क्या कोई दिन भर में कई बार सेक्स कर सकता है? शायद नहीं, लेकिन इन दिनों एक ऐसा ही कपल सेंसेशन बना हुआ है जो दिन भर में करीब 9 बार सेक्स करता है और उसके एवज में उन्हें इतनी मोटी रकम मिलती है, जिसके बारे में जानकर कोई भी हैरत में पड़ सकता है. दरअसल, टायलर थॉम्पसन (Tyler Thompson) और एरिन सनाघन (Erin Sanaghan) नाम का यह कपल ओनलीफैन्स (OnlyFans) पर स्टार बन चुका है, उनके 15 हजार फॉलोअर्स हैं और वे दिन में नौ बार सेक्स (Sex) करके $6K हर महीने कमा रहे हैं.
ब्रिटेन के इस अजीबो-गरीब कपल ने खुलासा किया है कि वो दिन में नौ बार सेक्स करते हैं और इस प्रक्रिया के जरिए वो हर महीने 6 हजार डॉलर की कमाई करते हैं. बताया जाता है कि 23 साल के टायलर थॉम्पसन और 19 साल की एरिन सनाघन को अपने रोमांस रिकॉर्ड करने और उन्हें OnlyFans पर अपलोड करने की लत लग गई है और इस प्लेटफॉर्म पर दोनों पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर बन चुके हैं. यह भी पढ़ें: XXX Sex in Nightclub: काउंटर के ऊपर खड़े बाउंसर के साथ न्यूड होकर महिला ने किया ओरल सेक्स, चौंकाने वाला X-Rated फुटेज हुआ वायरल
साल 2018 के एक अध्ययन में पाया गया कि औसत अमेरिकी जोड़े महीने में नौ बार सेक्स करते हैं, लेकिन थॉम्पसन और सनाघन एक ही दिन में इतना सेक्स करते हैं. बताया जाता है कि यह कपल पिछले तीन साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. तीन सालों की डेटिंग में कपल के लिए हर दिन किसी हनीमून फेज से कम नहीं है. जब दोनों को पता चला कि अन्य लोग ओनलीफैन्स से कितना कमा रहे हैं तो उन्होंने भी अपने वीडियो अपलोड करने का फैसला किया.
देखें तस्वीरें-
थॉम्पसन ने एक पब्लिकेशन को बताया- शुरुआत में उन्हें लगा कि वो हर महीने 6 सौ डॉलर कमा लेंगे, लेकिन अब यह जोड़ी उस राशि का 10 गुना अधिक कमाती है. ओनलीफैन्स पर इस कपल के एक्स-रेटेड कंटेंट्स को काफी पसंद किया जाता है. कपल का मानना है कि वो दिन में 9 बार सेक्स करके अपनी लाइफ के मजे ले रहे हैं. यह भी पढ़ें: नर्स से XXX OnlyFans स्टार बनी Allie Rae सालाना कमाती है करीब 8 करोड़ रूपए, मॉडल की हॉट और बिकिनी Photos मचा रही है बवाल
ओनलीफैन्स पर कंटेंट को अपलोड करने के लिए कपल खुद को फिल्माने और तस्वीरें लेने के लिए एक-दूसरे के साथ समय बिताता है. उनका मानना है कि दिन-ब-दिन उनका सेक्स बेहतर होता जा रहा है. बहरहाल, ओनलीफैन्स पर पॉपुलर होने के बावजूद कपल ने अपने फुल टाइम जॉब छोड़ने की कोई योजना नहीं बनाई है.