Desi Jugaad Bike Video: युवक ने लगाया गजब का दिमाग! पेट्रोल की झंजट खत्म, बाइक को लगा दिए साइकिल के पैडल और चेन, वीडियो हुआ वायरल
पूरानी चीजों से कुछ लोग बेहतरीन उपयोगी चीज़े बनाते है और सोशल मीडिया पर छा जाते है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक ने खराब पड़ी मोटरसाइकिल को साइकिल में बदल दिया है.
Desi Jugaad Bike Video : पूरानी चीजों से कुछ लोग बेहतरीन उपयोगी चीज़े बनाते है और सोशल मीडिया पर छा जाते है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक ने खराब पड़ी चीजों का सही उपयोग किया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस युवक की काफी तारीफे कर रहे है.
दरअसल इस युवक ने एक पूरानी भंगार बाइक को पैडल और चेन लगा दी है और मजे से ये युवक इस बाइक को पैडल मारते हुए चला रहा है. इसका ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसकी तारीफ़ कर रहे है. भारत में जुगाडू लोगों की कमी नहीं है. हालांकि पहले भी थे, लेकिन हमें इनके बारे में पता नहीं था, लेकिन सोशल मीडिया के आने के बाद लोगों को अपनी कलाकारी दिखाने का भरपूर मौका मिला रहा है. ये भी पढ़े :Viral Video: रात में ई-रिक्शा चलाती है 55 साल की महिला, मजबूरी की दास्तां जानकर हो आप भी हो जाएंगे इमोशनल
देखें वीडियो :
इस बाइक को न तो पेट्रोल की जरुरत है और ना ही किसी तरह के इंधन की. बस पैडल मारो और घुमो. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sonufitness535 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को 12 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है तो वही 52 मिलियन से ज्यादा बार इसको देखा गया है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट भी कर रहे है. एक ने लिखा ' पेट्रोल महंगा होने का नतीजा, तो वही दुसरे ने लिखा,' देसी टार्जन. एक ने लिखा है की ,'स्प्लेंडर है की सायकिलेंडर. लोग अलग -अलग तरह के कमेंट इस वीडियो पर कर रहे है.