Viral Video: बुलेट से जा रही है युवती का दुप्पटा पहिए में फंसा, एक्सीडेंट होने से पहले रोकी बाइक, देखें आगे क्या हुआ
रोजाना कई सड़क हादसे सामने आते है. जिसमें कई बार वाहन सवारों की समझदारी के कारण एक्सीडेंट की घटना टल जाती और उनकी जान भी बच जाती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: रोजाना कई सड़क हादसे सामने आते है. जिसमें कई बार वाहन सवारों की समझदारी के कारण एक्सीडेंट की घटना टल जाती और उनकी जान भी बच जाती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते है की दो छात्राएं बुलेट गाड़ी पर सवार होकर सड़क से जा रही होती है.
अचानक ही बाइक चला रही लड़की का गले का दुपट्टा गाड़ी के पहिएं में फंस जाता है और लड़की तुरंत ही बाइक को रोक देती है और नीचे गर्दन झुका लेती है. इसके बाद तुरंत ही यहां आसपास के लोग जमा हो जाते है और लड़की की मदद करके दुप्पटा निकाल लेते है. इस वीडियो में आप देख सकते है की समय रहते लड़की ने बाइक रोक दी. ये भी पढ़े:Viral video: नाबालिग लड़की ने पकड़ा विशालकाय अजगर, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
बुलेट के पहिए में फंसा लड़की का दुप्पटा
जिसके कारण उसकी जान बच गई. कई बार हम जब सड़क पर निकलते है तो लड़कियों और महिलाओं का दुपट्टा गाड़ी के पहिएं के पास लहराता है, लेकिन ये लापरवाही किसी की जान भी ले सकती है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर nusti_bhatkantii नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसको 3 दिनों में ही 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.