जंगल में सड़क से गुजर रहा था हाथी, बीच रास्ते में बैठा दिखा टाइगर, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी जंगल की सड़क पर चलता दिख रहा है, जबकि आगे बीच रास्ते में एक बाघ बैठा हुआ दिखाई देता है. इसके बाद जो होता है शायद ही उसकी कल्पना किसी ने की होगी.इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने शेयर किया है, जिसे आईएफएस सुशांत नंदा ने रीट्वीट किया है. वीडियो को साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- देखिए आखिर में क्या होता है?

सड़क से गुजर रहे हाथी के सामने बैठा दिखा बाघ (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: वैसे तो बाघ (Tiger) को जंगल के सबसे शातिर शिकारियों में से एक माना जाता है जो बेहद फुर्तीले अंदाज में अपने शिकार का काम पल भर में तमाम कर देता है, जबकि हाथियों (Elephants) को इस धरती का विशाल प्राणी माना जाता है, जो ताकत के धनी होने के साथ-साथ शांतिप्रिय और समझदार होते हैं. कई बार बाघ, शेर और चीता जैसे जानवर विशालकाय हाथियों को अपना शिकार बना लेते हैं, लेकिन कई बार ये शिकारी जानवर अपने सामने हाथियों को आते देख दुम दबाकर भागते हुए भी दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बेहद दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक हाथी (Elephant) जंगल की सड़क पर चलता दिख रहा है, जबकि आगे बीच रास्ते में एक बाघ (Tiger) बैठा हुआ दिखाई देता है. इसके बाद जो होता है शायद ही उसकी कल्पना किसी ने की होगी.

इस वीडियो को बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने शेयर किया है, जिसे आईएफएस सुशांत नंदा ने रीट्वीट किया है. वीडियो को साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- देखिए आखिर में क्या होता है? @SanctuaryAsia इस वीडियो को बनाने वाले व्यक्ति की तलाश में है. कृपया कमेंट शेयर करें. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 78.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 362 लोगों ने रीट्वीट और 3,876 लोगों ने लाइक किया है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गुस्साए हाथी ने सड़क पर जमकर मचाया उत्पात, गजराज ने खिलौने की तरह हवाई में उड़ाई गाड़ियां

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल की कच्ची सड़क पर हाथी चल रहा है. हाथी कुछ दूर चलता है तभी आगे उसे रास्ते में बैठा हुआ बाघ दिखाई देता है. हाथी इस बात से बेखबर होता है कि आगे कोई बाघ उसका रास्ता रोककर बैठा है, लेकिन उसे देखने के बाद भी हाथी अपने मदमस्त अंदाज में आगे बढ़ता है. हाथी को इस तरह से आगे आते देख बाघ की मानों सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और वो हाथी को पास आते देख डरकर झाड़ियों की ओर भाग जाता है.

Share Now

\