तमिलनाडु: घर में घुसे हथियारों से लैस चोरों का बुजुर्ग दंपत्ति ने किया डटकर सामना, लुटेरों को ऐसे सिखाया सबक, देखें वीडियो
चोरों को सबक सिखाते बुजुर्ग दंपत्ति (Photo Credits: ANI)

तमिलनाडु: आमतौर पर जब भी हथियारों से लैस चोर (Robbers) घर में चोरी करने के लिए दाखिल होते हैं तो उनका सामना करने की हिम्मत किसी की नहीं हो पाती है. हथियारों के दम पर चोर कीमती जेवरात और नगदी पर हाथ साफ करके चलते बनते हैं और घर के लोग तमाशा देखते रह जाते हैं, लेकिन तमिलनाडु (Tamilnadu) के तिरुनेलवेली (Tirunelveli) जिले में एक बुजुर्ग दंपत्ति (Elderly Couple) ने घर में चोरी के इरादे से दाखिल हुए हथियारों से लैस दो चोरों को ऐसा सबक सिखाया है कि वो अगली बार चोरी करने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे.

दरअसल, 11 अगस्त 2019 (रविवार) की रात 75 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी अचानक पीछे से बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया. उनमें से एक बदमाश को उन्होंने आगे की तरफ खींचा और उसका सामना करने लगें. यह देख उनकी 68 वर्षीय पत्नी भी बाहर निकली. फिर क्या था पति-पत्नी ने मिलकर खतरनाक हथियारों से लैस बदमाशों का सामना कुर्सी और चप्पलों से किया.

हथियारों से लैस चोरों को बुजुर्ग दंपत्ति ने सिखाया सबक- 

बता दें कि घर में घुसे बदमाशों के पास खतरनाक हथियार थे, बावजूद इसके इस बुजुर्ग दंपत्ति ने हिम्मत नहीं हारी. दोनों ने स्टूल, कुर्सी फेंककर चोरों को घर से बाहर खदेड़ा. आखिरकार उनकी हिम्मत को देखकर हथियारों से लैस चोरों को वहां से उल्टे पैर भागना पड़ा. इस दंपत्ति के हौसले के आगे उनकी हौसले इस कदर पस्त हो गए कि वो अपने हथियारों का भी इस्तेमाल नहीं कर पाए. यह भी पढ़ें: बच्ची को कोबरा से बचाने के लिए 2 कुत्तों ने लगा दी जान की बाजी, घर में घुसने से सांप को ऐसे रोका, देखें दिल को छू देनेवाला वीडियो

गौरतलब है कि यह पूरा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और जिसने भी इस वीडियो को देखा वो बुजुर्ग दंपत्ति की हिम्मत को देखकर हक्का-बक्का रह गया. इस फुटेज के आधार पर कडयम पुलिस ने दो में से एक बदमाश की पहचान कर ली है. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लेंगे.