तमिलनाडु : भरथियार गर्ल्स यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में घुसा जहरीला कोबरा सांप..फिर देखें VIDEO
किंग कोबरा को देखने के बाद हर आदमी डर जाता है. वैसे डरना भी लाजमी है. क्योंकि एक दंश और जिंदगी खत्म. आमतौर पर तो ऐसे जहरीले सांप जंगलों में ही रहते हैं. लेकिन इंसानी बस्ती जैसे-जैसे जगंलों के करीब आता जा रहा है. वैसे ये जंगली जानवर उनके करीब आने लगे हैं. एक ऐसा वीडियो फिर सामने आया है. जहां एक जहरीला कोबरा (Cobra) गर्ल्स हॉस्टल में घुस आया. कोबरा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. न्यूज एजेंसी एनआईए की खबर के मुताबिक तमिनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में भारथियार विश्वविद्यालय (Bharathiar University campus) परिसर के गर्ल्स हॉस्टल का यह वीडियो है.
चेन्नई:- किंग कोबरा को देखने के बाद हर आदमी डर जाता है. वैसे डरना भी लाजमी है. क्योंकि एक दंश और जिंदगी खत्म. आमतौर पर तो ऐसे जहरीले सांप जंगलों में ही रहते हैं. लेकिन इंसानी बस्ती जैसे-जैसे जगंलों के करीब आता जा रहा है. वैसे ये जंगली जानवर उनके करीब आने लगे हैं. एक ऐसा वीडियो फिर सामने आया है. जहां एक जहरीला कोबरा (Cobra) गर्ल्स हॉस्टल में घुस आया. कोबरा का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. न्यूज एजेंसी एनआईए की खबर के मुताबिक तमिनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर (Coimbatore) में भारथियार विश्वविद्यालय (Bharathiar University campus) परिसर के गर्ल्स हॉस्टल का यह वीडियो है.
इस वीडियो में देख कसते हैं कि कैसे कोबरा गर्ल्स हॉस्टल में से निकलने की जद्दोजहद करता है. इस दौरान हाथ धोने के लिए वाशबेसिन पर चढ़ जाता है. उसके बाद दीवार पर बनी खिड़की से निकलने की कोशिश करता है. इस दौरान हॉस्टल के अंदर कोई इस पूरे घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लेता है. फिलहाल खबरों की माने तो कोबरा को रेस्क्यू कर के बाहर निकाल लिया गया है.
गौरतलब हो कि तमिलनाडु के गांवों में सांपों के डसने से हर साल कम से कम 10,000 लोगों की मौत हो जाती है. ब्रिटेन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ रीडिंग के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है. विश्वविद्यालय ने यह पता लगाने के लिए राज्य के ग्रामीण इलाकों में 30,000 घरों का सर्वेक्षण किया कि सांपों के डसने की कितनी घटनाएं होती हैं और इन घटनाओं के स्वास्थ्य पर और सामाजिक-आर्थिक प्रभाव क्या हैं. यह भी पढ़ें:- ये है दुनिया के सबसे जहरीले और खतरनाक सांप, इनके काटने से तुरंत हो जाती है मौत.
इसके शिकार मुख्य रूप से कृषि श्रमिक होते हैं. जिन लोगों को सांप ने डसा, उनमें से 79 प्रतिशत लोग खेतों में थे और करीब 72 प्रतिशत लोग उस समय काम कर रहे थे. इसके अलावा 19 प्रतिशत लोगों को सांप ने उस समय डसा, जब वे अपने घर के पास थे. सांपों ने अधिकतर लोगों (करीब 82 प्रतिशत लोगों) को पैरों में डसा.