अजगर के चंगुल से हिरण को बचाकर क्या इस शख्स ने तोड़ा ‘प्रकृति का नियम’? वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर छिड़ी बहस
हिरण अजगर की पकड़ से बाहर निकलते ही बड़ी तेजी से दूर भागता है. जिसके बाद रेंगने वाला जीव भी पास की झाड़ियों में चला जाता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी.
कहते है प्रकृति के नियम कायदे सभी को मानने चाहिए. लेकिन जब आप किसी कमजोर जानवर पर हमला होते हुए देखेंगे तो आप क्या करेंगे. क्या आपकी प्रतिक्रिया प्रकृति के अनुरूप होगी? हालांकि अधिकतर लोग यही कहेंगे की सबसे पहले उस जानवर को बचाना फर्ज है. लेकिन अगर आप ऐसा करने से क्या आप प्रकृति के चक्र को नहीं तोड़ रहे है? दरअसल एक अजगर (Python) द्वारा हिरण (Deer) के बच्चे को जिंदा निगलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस क्लिप में एक आदमी को एक पेड़ की शाखा की मदद से हिरण को अजगर के चंगुल से बचाते हुए देखा जा सकता है.
‘जाको राखे साइयां मार सके न कोई’ ये कहावत को सच साबित करते हुए शख्स बार-बार एक पेड़ की शाखा को अजगर पर तब तक मारता है जब तक वह डरे सहमे हिरण के बच्चे को छोड़ नहीं देता है. वीडियो में साफ देख जा सकता है कि हिरण अजगर की पकड़ से बाहर निकलते ही बड़ी तेजी से दूर भागता है. जिसके बाद रेंगने वाला जीव भी पास की झाड़ियों में चला जाता है. इस घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी. दरअसल अधिकांश लोग वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को सही बता रहे है, जबकि कई ऐसे भी है जो इसे प्रकृति के नियम में हस्तछेप करार दे रहे है.
इस वीडियो को ट्विटर पर एक सवाल के साथ साझा किया गया है "आपको क्या लगता है? आदमी सही था या गलत?" जिसके भिन्न-भिन्न मत लोग सोशल मीडिया पर साझा कर रहे है.
ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रिया-
ऐसे समय पर कोई क्या करता?
प्रकृति को अकेला छोड़ दिया जाए?
बहुत गलत!
इंसान का कर्म!
अजगर शाकाहारी नहीं है!
वीडियो में दिख रहे शख्स ने हिरण को बचाकर सही किया या गलत, यह हम फैसला नहीं कर सकते है. इस घटना को किसी ने अपने गाड़ी में बैठकर शूट किया है. ऐसे में सड़क के बीच में तड़प रहे हिरण के बच्चे को शायद वहां से गुजरते हुए शख्स ने इंसानियत के नाते बचाया है.