Spider Kills King Cobra: मकड़ी ने किंग कोबरा का किया शिकार, ऐसे किया जहरीले सांप का काम तमाम, देखें वायरल वीडियो
एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मकड़ी ने किंग कोबरा सांप को बेहरमी से अपना शिकार बना लिया. छोटी सी मकड़ी के सामने जहरीला किंग कोबरा बेबस नजर आया और उसके सामने कुछ नहीं कर पाया. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Spider Kills King Cobra: सांप (Snake) पल भर में इंसानों के साथ-साथ जानवरों (Animals) को भी अपना शिकार बना लेता है, लेकिन कई बार जहरीला सांप (Venomous Snake) भी किसी का शिकार बन जाता है. इसका उदाहरण पेश करने वाला एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मकड़ी ने किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को बेहरमी से अपना शिकार बना लिया. छोटी सी मकड़ी (Spider) के सामने जहरीला किंग कोबरा बेबस नजर आया और उसके सामने कुछ नहीं कर पाया. वीडियो देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस वीडियो को नाजी अल तखीम नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हो गए हैं.
इस वीडियो के साथ नाजी अल तखीम ने कैप्शन लिखा है- विशाल मकड़ी अपनी मौत को मारती है और सांप को खाती है. कोबरा का शिकार… किंग कोबरा… इस वीडियो को 29 जनवरी को शेयर किया गया था. वीडियो में छोटी मकड़ी को किंग कोबरा का शिकार करते देख हर कोई हैरान हो गया है. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: घर के स्विमिंग पूल में तैरता हुआ मिला दुनिया का सबसे जहरीला सांप, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि एस सांप झाड़ियों के बीच बैठा हुआ है, तभी उसकी नजर मकड़ी पर जाती है और वह उसका शिकार करने के लिए तेजी से उसकी तरफ बढ़ता है. हालांकि कोबरा सांप को इसका एहसास तक नहीं होता कि वह मकड़ी का शिकार करने नहीं, बल्कि उसका शिकार बनने के लिए खुद उसकी तरफ जा रहा है. जैसे ही वह मकड़ी के पास पहुंचता है, मकड़ी उस पर करारा प्रहार करती है, जिससे सांप तिलमिला जाता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जहरीले सांप को छोटी सी मकड़ी ने बनाया अपना शिकार, ऐसे ली उसकी जान… वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
सांप और मकड़ी की इस लड़ाई के दौरान किंग कोबरा बहुत कोशिश करता है कि वह मकड़ी को निगल जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है. मकड़ी सांप पर अपना दबाब बनाए रखती है और उसे काटने की कोशिश करती है. आखिरकार सांप हार मानकर मकड़ी को छोड़ देता है. वीडियो देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सामने वाले को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए.