Snake On Bike Handle: चलती स्कूटी के हैंडल पर अचानक आया सांप, देखें कैसे बचा चालक
वायरल वीडियो स्क्रीनशॉट (Photo Credits: ANI)

सांप (Snake) एक ऐसा जीव है, जिसका नाम सुनते ही लोगों की सिट्टी पिट्टी गुल हो जाती है. ऐसे में अगर सांप आपकी गाड़ी से आकर लिपट जाए तो इससे बड़ा शॉक कुछ हो ही नहीं सकता है. इंटरनेट पर ऐसा ही एक डरावना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांप मोटरसाइकिल के हैंडल से लिपटा हुआ दिखाई दे रहा है. मोटरसाइकिल के हैंडल पर अचानक सांप देखकर महिला डर जाती है और जोर जोर से चिल्लाने लगती है. सांप को देखकर महिला की बाइक आपे से बाहर हो जाती है, और किसी तरह बाइक को कंट्रोल कर रोकती है. यह भी पढ़ें: Snake Viral Video: बुजुर्ग महिला ने खतरनाक सांप के साथ जो किया उसे कोई युवा सोच भी नहीं सकता, कमाल कर दिया

थाईलैंड में रहिवासीय इलाकों में सांपों का दिखना आम बात है. यहां ऐसी घटनाओं के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. थाईलैंड में जहरीले सांपों की करीब 200 प्रजातियां पायी जाती हैं. बता दें कि बाइक पर जो हरे रंग का जहरीला सांप दिखाई दे रहा है, उसे देखकर ऐसा लगता है कि वह ट्रीमेरेसुरस पोपियोरम (Trimeresurus popeiorum) प्रजाति का सांप है. यह venomous pit viper है, यह सांप खुद गड्ढे बनाकर उसमें रहता है. यह प्रजाति भारत के उत्तरी और उत्तरपूर्वी हिस्सों, दक्षिण पूर्व एशिया और इंडोनेशिया के कुछ हिस्सों में भी पायी जाती है. यह सांप बहुत जहरीला होता है.

देखें वीडियो:

इस वीडियो को 10 मई को यूट्यूब पर शेयर किया गया था, जिसके बाद से इसे 1 लाख 22 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. महिला की किस्मत अच्छी थी कि उसने समय रहते ही सांप को देख लिया, नहीं तो उसके साथ कुछ भी अनहोनी हो सकती थी, यह सांप जहरीली प्रजाति का है अगर काट लेता तो महिला की जान जा सकती थी.