नन्ही गिलहरी का सांप ने रोका रास्ता, फिर दोनों के बीच हुआ जबरदस्त घमासान, Viral Video में देखें आगे क्या हुआ?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप नन्ही गिलहरी का रास्ता रोकता है, जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. वीडियो में एक गिलहरी खतरनाक सांप को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. वो इतने बड़े सांप से घबराकर भागने के बजाय डटकर उसका सामना करती है और उस पर भारी पड़ जाती है.

गिलहरी और सांप के बीच लड़ाई (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: सांप (Snake) और नेवले (Mongoose) की दुश्मनी से हर कोई वाकिफ है. दोनों की लड़ाई के कई दिलचस्प वीडियो भी आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन क्या आपने सांप और गिलहरी (Squirrel) के बीच लड़ाई देखी है? अगर नहीं देखी है तो हम आपको आज सांप और गिलहरी की जबरदस्त लड़ाई (Fight Between Snake And Squirrel) का वीडियो दिखाने जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप नन्ही गिलहरी का रास्ता रोकता है, जिसके बाद दोनों के बीच लड़ाई शुरू हो जाती है. वीडियो में एक गिलहरी खतरनाक सांप को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है. वो इतने बड़े सांप से घबराकर भागने के बजाय डटकर उसका सामना करती है और उस पर भारी पड़ जाती है.

बताया जा रहा है कि यह यूट्यूब वीडियो अमेरिका के कैलिफोर्निया में किसी ने शूट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गिलहरी कहीं जा रही है और उसका रास्ता सांप ने रोका हुआ है. सांप को रास्ता रोके देख गिलहरी अचानक उस पर हमला करती है, जिसके बाद भी उसे डंसने की कोशिश करता है. देखते ही देखते दोनों के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो जाती है, जो काफी देर तक जारी रहती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: जहरीला सांप करना चाहता था गिलहरी का शिकार, लेकिन हुआ इसका उल्टा… वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

देखें वीडियो-

आगे वीडियो में देखने पर ऐसा लगता है कि सांप गिलहरी को काट लेगा, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाता है. गिलहरी अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल करते हुए बड़ी ही चालाकी से उससे दूर होती है और कुछ देर बाद फिर से उस पर हमला कर देती है. पूरे वीडियो में गिलहरी सांप पर भारी पड़ती दिखाई देती है. आखिर में सांप हैरान और परेशान हो जाता है, जिसके बाद वो कुंडली मारकर एक जगह बैठ जाता है और गिलहरी मौका देखकर वहां से भाग जाती है.

Share Now

\