सांप का नाम सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो जाते हैं और जब सांप अचानक आपकी गाड़ी पर चढ़ जाए और अंदर घुसने की कोशिश करे तो आपकी सिट्टी पिट्टी गुल हो जाएगी. ऐसी ही एक घटना अमेरिका के कंसास में घटी. जहां क्रिस हेंडरसन नाम का एक शख्स अपनी गाड़ी से कहीं जा रहा था. इसी दौरान चलती कार के सामने वाले शीशे पर अचानक से एक सांप आ गया और कार के अंदर घुसने की कोशिश करने लगा. सांप को देखकर क्रिस हेंडरसन बुरी तरह से डर गए और उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करें और क्या नहीं. इस दौरान सांप कार में घुसने की पूरी कोशिश करता रहा था लेकिन शीशा बंद होने की वजह से सांप अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया. इस दौरान ड्राइवर ने स्मार्टनेस दिखाई और गाड़ी के वाइपर का इस्तेमाल कर उसे नीचे गिरा दिया.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार के शीशे पर तेजी से रेंगता हुआ सांप कितना खतरनाक दिखाई दे रहा है. इस दौरान सांप कई बार फिसल जाता है, लेकिन फिर अपनी पकड़ मजबूत बना लेता है और रेंगकर कार की खिड़की पर आ जाता है. ऐसे में हेंडरसन अपना आपा न खोकर हिम्मत दिखाकर कार के वाइपर की मदद से उसे नीचे गिराने में कामयाब हो जाते हैं.
देखें वीडियो:
Heres part 1 😂 pic.twitter.com/TIyzIwfG3h
— Kaedo⚔️ (@KingCaedo) June 26, 2019
यह भी पढ़ें: हाइवे पर सड़क पार कर रहा था ये विशाल एनाकोंडा सांप, देखकर लोगों के छूटे पसीने, देखें वायरल वीडियो
इस घटना का वीडियो कार में बैठे शख्स ने बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो को देखकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. इसे देखने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.