कमजोर दिलवाले इस वीडियो को न देखें: जहरीले कोबरा ने युवक को काटा, ICU में भर्ती

मामला गुजरात में वलसाड जिले के धरमपुर का है. जहां कबाड़ की एक दूकान में लोगों ने जहरीला कोबरा देखा. फिर क्या इस जहरीले सांप को देखने के बाद लोग डर गए

कमजोर दिलवाले इस वीडियो को न देखें: जहरीले कोबरा ने युवक को काटा, ICU में भर्ती
( Photo Credit: YouTube )

अहमदाबाद. देश में कई प्रकार के अलग अलग प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जिसमें से कुछ जहरीले होते हैं और कुछ नहीं. लेकिन अगर सांप पर नजर जाती है तो उसे देखते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है. सांप से छेड़खानी करना जान बन आती है. अगर आप के पास सांप पकड़ने का अनुभव नहीं हो तो उसे कभी पकड़ने की कोशिश न करें. एक बार इस वीडियो को देखें कैसे एक कोबरा ने कैमरे के आगे एक शख्स को दंश लिया.

मामला गुजरात में वलसाड जिले के धरमपुर का है. जहां कबाड़ की एक दूकान में लोगों ने जहरीला कोबरा देखा. फिर क्या इस जहरीले सांप को देखने के बाद लोग डर गए. ठीक उसी दौरान तुषार नामक एक शख्स वहां पहुंचा और सांप को पकड़ने की कोशिश करने लगा. उसे कामयाबी भी उसे मिली. एक लोहे की छड़ी के सहारे उसने सांप को पकड़ लिया और डब्बे में बंद करने लगा.

तुषार ने जैसे ही डब्बा बंद कर रहे थे उसी वक्त उनकी दाहिने उंगली पर सांप ने काट लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे उसके उंगली को सांप ने निगल रखा है. ठीक लेकिन सांप को पकड़ने वाला तुषार उसे जल्दी से डिब्बे में बंद कर के खुद बाइक पर बैठकर अस्पताल की तरफ निकल जाता है. फिलहाल खबरों के मुताबिक तुषार आईसीयू में भर्ती है और हालत नाजुक है.

Share Now

संबंधित खबरें

शिक्षा के मंदिर में हैवानियत! स्कूल में 4 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, रेप के बाद ICU में भर्ती बच्ची

Actor-Producer Dheeraj Kumar Hospitalised: 'ओम नमः शिवाय' के निर्माता धीरज कुमार की तबीयत नाजुक, मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में ICU में भर्ती

ICU में एयर होस्टेस के साथ यौन शोषण, आरोपी टेक्नीशियन दीपक गिरफ्तार, SIT कर रही जांच

Gurugram Shocker: 'मैं वेंटिलेटर पर थी और वो मेरे प्राइवेट पार्ट्स छू रहा था': गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस से रेप, सामने आया पीड़िता का बयान

\