सामने वाला सच बोल रहा है या झूठ, जानने के लिए ट्राई करें ये 5 स्मार्ट ट्रिक्स
झूठ बोलने वाले कई ऐसे लोग भी हैं जो अक्सर यह कहते हैं कि उन्हें झूठ बोलना या सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वैसे झूठ बोलने वाले इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं कि उन्हें पकड़ना काफी मुश्किल होता है, बावजूद इसके उनके झूठ को पकड़ा जा सकता है.
आज के इस मॉडर्न दौर में झूठ बोलना एक ट्रेंड बन गया है. इस ट्रेंड को फॉलो करने वाले अधिकांश लोग दिनभर में न जाने कितने ही झूठ आसानी से बोल जाते हैं. वैसे झूठ बोलने में कोई बुराई नहीं है बशर्ते, आपके झूठ से किसी ठेस न पहुंचे. झूठ बोलने वाले कई ऐसे लोग भी हैं जो अक्सर यह कहते हैं कि उन्हें झूठ बोलना या सुनना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. वैसे झूठ बोलने वाले इतनी सफाई से झूठ बोलते हैं कि उन्हें पकड़ना काफी मुश्किल होता है, बावजूद इसके उनके झूठ को पकड़ा जा सकता है.
अगर आप भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा पाते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपसे सच बोल रहा है या झूठ, तो उनके झूठ को पल भर में पकड़ने के लिए आपको ये स्मार्ट ट्रिक्स जरूर ट्राई करने चाहिए.
1- बोलचाल से लगाएं अंदाजा
सामने वाला व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ, इसका पता लगाने के लिए आपको उसके हावभाव और बोलचाल पर गौर करना चाहिए. आमतौर पर देखा जाता है कि झूठ बोलते समय व्यक्ति सामान्य से ऊंची आवाज में बात करता है, जबकि सच बोलने वाला व्यक्ति आराम से बात करता है. सामने वाले व्यक्ति के बोलचाल पर ध्यान देकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि वो सच बोल रहा है या झूठ.
यह भी पढ़ें: मोटापे से परेशान: ये 5 मसाले है आपकी समस्या का समाधान
2- बॉडी पोश्चर पर दें ध्यान
बोलचाल के अलावा व्यक्ति के बॉडी पोश्चर पर ध्यान देकर उसके झूठ का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल, जब कोई शख्स झूठ बोलता है तो वह अपने झूठ पर यकीन दिलाने के लिए अपने बॉडी पोश्चर से ज्यादा अपनी बात पर जोर देता है. सामान्यतौर पर जब व्यक्ति झूठ बोलता है तो उसकी बॉडी में ज्यादा मूवमेंट नहीं होता है.
3- आंखों की हरकतें
सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है या नहीं इसका अंदाजा उसकी आंखों को देखकर भी लगाया जा सकता है. ऐसे लोग झूठ बोलते समय आंखों में आंखे डालकर बात करने से कतराता है. कहा जाता है जब कोई झूठ बोलता है तो वो नज़रे चुराता है. ऐसे लोग झूठ बोलते समय अपनी पलकों को बहुत तेजी से झपकाते हैं और बार-बार आंखों को मलते हैं.
4- चेहरे के हाव भाव
जब कोई झूठ बोलता है तो उसके चेहरे के एक्सप्रेशन लगातार बदलते रहते हैं. झूठ बोलते समय वो व्यक्ति बार-बार हाथ से मुंह को ढकने की कोशिश करता है और बार-बार अपनी नाक को खुजलाता है. बोलते समय होंठ काटना और जीभ फिराना भी झूठ बोलने के लक्षण हैं.
5- टॉपिक चेंज करना
अगर आप किसी का झूठ पकड़ना चाहते हैं तो उससे उसी विषय पर एक के बाद एक सवाल करते रहें. इससे झूठ बोलने वाला व्यक्ति उस टॉपिक को बदलने की कोशिश करने लगता है और आपके सवालों का जवाब देने के बजाय किसी दूसरे टॉपिक पर बात करने लगता है ताकि उसका झूठ पकड़ा न जाए.