Close
Search

घर की छत पर खेल रहा था छोटा बच्चा, अचानक लंगूर ने आकर कर दिया मासूम पर हमला और फिर… (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छत पर खेल रहे छोटे से बच्चे पर अचानक से आकर एक लंगूर हमला कर देता है, फिर जो होता है, वो वाकई हैरान करने वाला है.

वायरल Anita Ram|
घर की छत पर खेल रहा था छोटा बच्चा, अचानक लंगूर ने आकर कर दिया मासूम पर हमला और फिर… (Watch Viral Video)घर की छत पर खेल रहा था छोटा बच्चा, अचानक लंगूर ने आकर कर दिया मासूम पर हमला और फिर… (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छत पर खेल रहे छोटे से बच्चे पर अचानक से आकर एक लंगूर हमला कर देता है, फिर जो होता है, वो वाकई हैरान करने वाला है.

वायरल Anita Ram|
घर की छत पर खेल रहा था छोटा बच्चा, अचानक लंगूर ने आकर कर दिया मासूम पर हमला और फिर… (Watch Viral Video)
लंगूर ने किया बच्चे पर हमला (Photo Credits: Instagram)

Langur Attacks on Child Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कब क्या देखने को मिल जाएगा, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. कई बार तो हमारी आंखों के सामने ऐसे वीडियोज आ जाते हैं, जिन्हें देख पैरों तले जमीन खिसक जाती है. खासकर ऐसे वीडियो काफी परेशान करने वाले होते हैं, जिनमें जानवर लोगों पर अटैक करते हुए नजर आते हैं. जानवर जंगलों से निकलकर न सिर्फ रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं, बल्कि वो लोगों को भी अपना निशाना बना लेते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें छत पर खेल रहे छोटे से बच्चे पर अचानक से आकर एक लंगूर (Langur) हमला कर देता है, फिर जो होता है, वो वाकई हैरान करने वाला है.

इस वीडियो को sugi_vishwakarma_147 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- इसमें हंसने की क्या बात है, वो बच्चा खतरे में है, जबकि दूसरे ने लिखा है- शर्मनाक वीडियो, बेहूदा लोग. वहीं तीसरे ने लिखा है- इसमें कोई फन नहीं है, मूर्ख है वो जिसने बच्चे को बचाने की जगह वीडियो रिकॉर्ड किया. यह भी पढ़ें: मुर्गी और बत्तख के बच्चों के साथ खेलता दिखा नन्हा बंदर, मनमोहक वीडियो देख बन जाएगा दिन (Watch Viral Video)

लंगूर ने छत पर खेल रहे बच्चे पर किया हमला

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा अपने घर की छत पर खेलता है, जबकि वहां पर एक लंगूर भी आ जाता है. बच्चा उस लंगूर के पास पहुंच जाता है, जबकि लंगूर इस बच्चे पर अटैक कर देता है और उसका सिर जमीन पर दे मारता है. बच्चा भी जवाब देते हुए लंगूर को दो-चार हाथ मारकर वहां से भाग जाता है. हैरत की बात तो यह है कि लंगूर से बच्चे को बचाने के बजाय घरवाले छत पर आराम से बैठकर सारा नजारा देख रहे होते हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel