राफ्टिंग के दौरान हीरोपंती दिखाना शख्स को पड़ा भारी, गाइड की बात सुने बिना ही नदी में लगा दी छलांग और फिर... (Watch Video)

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स राफ्टिंग के दौरान हीरोपंती दिखाने लगता है और गाइड की बात पूरी सुने बिना ही नदी में छलांग लगा देता हैं, फिर उसके साथ जो होता है, वो देखने लायक है.

राफ्टिंग के दौरान नदी में कूदा शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: एडवेंचर के शौकीन ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर ट्रैकिंग (Trekking) करने के अलावा समंदर या नदी में राफ्टिंग (Rafting) करना काफी पसंद करते हैं. राफ्टिंग एक ऐसा एडवेंचर है, जिसकी चाह अधिकांश लोग रखते हैं. यही वजह है कि अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से फुर्सत के कुछ लम्हे निकालकर लोग राफ्टिंग जैसी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए वेकेशन पर निकल जाते हैं. हालांकि राफ्टिंग जितना मजेदार है, उतना ही खतरनाक भी है, क्योंकि राफ्टिंग के दौरान अगर आप लहरों में फंस गए तो जान पर बन सकती है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स राफ्टिंग के दौरान हीरोपंती दिखाने लगता है और गाइड की बात पूरी सुने बिना ही नदी में छलांग लगा देता हैं, फिर उसके साथ जो होता है, वो देखने लायक है.

इस वीडियो को real_hills_adventure नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 8 लाख 89 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- क्या बात है दोस्तों, क्या राफ्टिंग है. वहीं एक अन्य ने लिखा है- पानी के साथ कभी मजाक नहीं करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Viral Video: रिवर राफ्टिंग के दौरान तेज लहरों की वजह से बिगड़ा संतुलन, उछलकर नदी में गिर पड़े लोग

राफ्टिंग के दौरान नदी में कूदा शख्स

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग रिवर राफ्टिंग कर रहे हैं. इस दौरान जहां सभी लोग गाइड की बात सुन रहे हैं तो वहीं एक शख्स गाइड की बात पूरी सुने बिना ही नदी में छलांग लगा देता है. छलांग लगाने के बाद वो पानी की लहरों के बीच में फंस जाता है, जिसे काफी मशक्कत करने के बाद आखिरकार रेस्क्यू कर नाव में बिठाया जाता है.

Share Now

\