Shocking! समंदर में सर्फिग का लुत्फ उठा रहा था शख्स, तभी खतरनाक समुद्री जीव ने किया अटैक और फिर... (Watch Viral Video)
सर्फिंग के दौरान समुद्री जीव ने किया शख्स पर अटैक (Photo Credits: YouTube)

Viral Video: समंदर में एडवेंचर करने के शौकीन लोगों को अक्सर पानी में सर्फिंग (Surfing) करते हुए देखा जाता है. कई बार समंदर में सर्फिंग (Surfing in Sea) करना काफी रोमांचक होता है तो कई बार इसका अनुभव दर्दनाक भी होता है. दरअसल, कई बार समंदर में रहने वाले खतरनाक जीव लोगों पर हमला भी कर देते हैं. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समदंर में मजे से सर्फिंग कर रहा होता है, तभी 8 पैरों वाला जीव उसके सर्फ बोर्ड (Surf Board) पर अटैक कर देता है. शख्स के सर्फ बोर्ड पर विशालकाय स्क्विड (Giant Squid) हमला कर देता है. यह हैरान करने वाला वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

इस वीडियो को यूट्यूब पर James Taylor नाम के शख्स ने शेयर किया है.  हालांकि यह वीडियो साल 2017 का बताया जा रहा है, जो एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है. इस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक शख्स ने लिखा है कि स्क्विड उस शख्स पर हमला नहीं कर रहा है, बल्कि वो मर रहा है और खुद को बचाने की जद्दोजहद कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: कच्छ में नदी को पार करते समय हुआ हादसा, ट्रैक्टर समेत पानी में गिरा शख्स, बाल-बाल बची जान

देखें वीडियो-

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समंदर में सर्फिंग कर रहा है, तभी अचानक से एक विचित्र सा जीव तैरता हुआ आता है और उसके पास पहुंचता है. ऑक्टोपस प्रजाति का आठ पैरों वाला स्क्विड अचानक से उसके सर्फ बोर्ड पर अटैक कर देता है. स्क्विड सबसे पहले अपना पैर सर्फ बोर्ड पर रखता है, जिसे देखकर शख्स खुद को बचाने की कोशिश करता है, लेकिन तभी स्क्विड दोनों तरफ से अटैक करते हुए सर्फिंग बोर्ड पर चढ़ जाता है. यह देखकर शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है.