Shocking! ऊंचाई पर मौजूद झरने से गिरने के बाद भी बाल-बाल बची शख्स की जान, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान

कुछ लोग समंदर की ऊंची-ऊंची लहरों के बीच सैर करना पसंद करते हैं तो कई लोग संकरी पहाड़ियों पर साइकिल या बाइक चलाने का लुत्फ उठाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी से झरने में गिर जाता है, बावजूद इसके शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है.

झरने से गिरा शख्स (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: हमारे देश में ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो रोमांच से भरपूर गेम खेलने या ट्रेकिंग करने के शौकीन हैं. ऐसे लोग अक्सर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर एडवेंचर के लिए निकल जाते हैं. कई बार एडवेंचर्स गेम देखकर सिर चकरा जाता है और हलक में सांस अटक जाती है. कुछ लोग समंदर की ऊंची-ऊंची लहरों के बीच सैर करना पसंद करते हैं तो कई लोग संकरी पहाड़ियों पर साइकिल या बाइक चलाने का लुत्फ उठाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स सैकड़ों फीट ऊंची पहाड़ी से झरने (Waterfall) में गिर जाता है, बावजूद इसके शख्स की जान बाल-बाल बच जाती है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर adventurers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. भले ही यह वीडियो हैरान करने वाला है, लेकिन शख्स के रोमांच को देखकर हर कोई इसके बारे में जानने को बेताब नजर आ रहा है. दरअसल, यह शख्स कयाकिंग करते हुए ऊंचाई पर से झरने के प्रवाह के साथ नीचे गिरता है. वीडियो देखकर कई लोगों ने उसे खतरों का खिलाड़ी बताया है.  यह भी पढ़ें: Devil Fish: हैदराबाद के रामंतपुर में भारी बारिश के बाद लोगों को मिली दुर्लभ ‘डेविल फिश’, देखें Viral Video

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कितने खतरनाक अंदाज में सैकड़ों फीट ऊंचे एक झरने पर कयाकिंग कर रहा है. वो ऊंचे झरने की उफनती लहर के बीच कयाकिंग करता है और अचानक लहरों के साथ नीचे गिरने लगता है. उसे इतनी ऊंचाई से नीचे गिरते देख यूजर्स की सांसें थम गई, लेकिन नीचे आने के बाद भी शख्स को कुछ नहीं होता है. आपको बता दें कि कयाकिंग एक तरह का एडवेंचर्स खेल है, जिसमें लोग पहाड़ों पर उफनती नदियों पर राफ्ट करते हुए दिखाई देते हैं.

Share Now

\