SEX वेजाइना का प्रमुख कार्य है! Vaginacologist और TikTok Doctor के विवादित विचार वाला वीडियो हुआ वायरल

टेक्सास के एक चिकित्सक ने योनि यानी वेजाइना के प्राथमिक कार्य के बारे में बताया है. उनके मुताबिक सेक्स वेजाइना का प्रमुख कार्य है, जिसके बाद योनी विज्ञानी और टिकटॉक डॉक्टर्स के विवादित विचार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Unsplash)

टेक्सास के एक चिकित्सक (Texas Physician) ने योनि यानी वेजाइना (Vagina) के प्राथमिक कार्य (Primary Function) के बारे में बताया है. उनके मुताबिक सेक्स (Sex) वेजाइना का प्रमुख कार्य है, जिसके बाद योनी विज्ञानी (Vaginacologist) और टिकटॉक डॉक्टर के विवादित विचार वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को 567,300 बार देखा जा चुका है. न्यू यॉर्क पोस्ट (New York Post) की रिपोर्ट के अनुसार, फीमेल पेल्विक डिसफंक्शन की विशेषज्ञ डॉ. टेरेसा इरविन (Dr Teresa Irwin) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें यूजर्स को महिला के प्राइवेट पार्ट के प्राथमिक कार्य का अनुमान लगाने के लिए कहा.

हालांकि विवाद बढ़ने के बाद इस वीडियो को हटा दिया गया, लेकिन इससे पहले यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं. जैसे- प्रोक्योरमेंट, पीरियड्स होना इत्यादि. हालांकि डॉ. इरविन (Dr. Irwin) ने कहा कि ये योनी के प्राथमिक कार्य नहीं थे. इरविन ने दर्शकों से एक महिला के निजी अंग के प्राथमिक कार्य का अनुमान लगाने के लिए कहा. इसके साथ ही इस बात को नकार दिया कि ज्यादातर लोग योनि का प्रमुख कार्य बच्चा पैदा करना मानते हैं. यह भी पढ़ें: Hiding Stolen Things In Vagina: Las Vegas में दो महिलाओं ने शातिराना अंदाज में की चोरी, प्राइवेट पार्ट में छिपाई ऐसी चीज जिसे जानकर उड़ जाएंगे होश

उनकी मानें तो योनी बच्चे पैदा करने के उद्देश्य को पूरा करती है, लेकिन हम सर्जरी के माध्यम से भी बच्चे पैदा कर सकते हैं, जिसे सिजेरियन सेक्शन कहा जाता है. लोगों के जवाबों से चिढ़ते हुए इरविन ने इस बात को स्वीकार किया कि योनी पीरियड्स होने का कार्य करती है, लेकिन उन्होंने इसे प्राथमिक कार्य मानने से इनकार कर दिया.

जवाबों के एक लंबे सत्र के बाद उन्होंने लोगों को योनी के प्राथमिक कार्य के बारे में बताते हुए कहा कि वेजाइना का प्राथमिक कार्य यौन संबंध है. टिकटॉक डॉक्टर ने खुलासा करते हुए कहा कि सेक्स... सेक्स ही वेजाइना का प्रमुख कार्य है. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेनोपॉज के बाद वेजाइना पीरियड्स के साथ-साथ प्रेग्नेंसी दोनों तरह के काम बंद कर देता है, जबकि अगर कुछ उसके बाद भी जारी रहता है तो वो है सेक्स... यह भी पढ़ें: Gun Shot In Vagina: Video बनाते समय वेबकैम म़ॉडल से हुई बड़ी चूक, गलती से अपने ही प्राइवेट पार्ट पर चला दी गोली

टेक्सास के चिकित्सक ने कहा "सेक्स योनि के प्राथमिक कार्य के रूप में कार्य करता है:" क्यों? क्योंकि एक बार जब आप मेनोपॉज से गुजर जाती हैं तो आपको पीरियड्स नहीं हो सकते हैं और आपके बच्चे नहीं हो सकते हैं, लेकिन आपके पास क्या जारी रह सकता है? सेक्स!" इस बीच, इरविन के वीडियो ने कई पुरुष दर्शकों का ध्यान भी आकर्षित किया और इस पर उन्होंने भी अपने विचार शेयर किए.

गौरतलब है कि डॉ इरविन के टिकटॉक पर 80,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वह अक्सर योनि स्वास्थ्य के बारे में वीडियो साझा करती हैं. हाल ही में एक वीडियो के जरिए उन्होंने बताया था कि कैसे आसान तरीकों की मदद से महिलाएं गर्मियों के महीनों में बैक्टीरियल संक्रमण से बच सकती हैं. इसके साथ ही उन्होंने टैम्पोन के उपयोग से दूर रहने और पसीने से तर कसरत के कपड़ों को लेकर जानकारी दे रही थीं.

Share Now

\