Sex Clip: कोलकाता के दो व्यापारियों के पास मिली 182 महिलाओं की अश्लील क्लिप, पुलिस ने की ये कार्रवाई

कोलकाता पुलिस ने कोलकाता में प्रमुख व्यवसायी परिवारों से जुड़े दो व्यापारियों को महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, इन दोनों आरोपियों के पास से करीब 182 महिलाओं के सेक्स क्लिप भी बरामद किए गए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

Sex Clip: महिलाओं के साथ अंतरंग वीडियो (Intimate Video) बनाने और उनसे जबरन वसूली (Extortion) करने के आरोप में कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने दो व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता पुलिस ने कोलकाता में प्रमुख व्यवसायी परिवारों से जुड़े दो व्यापारियों को महिलाओं के अश्लील वीडियो बनाकर उनसे पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है. द टाइम्स ऑफ इंडिया (The Times of India) की खबर के अनुसार, इन दोनों आरोपियों के पास से करीब 182 महिलाओं के सेक्स क्लिप (Sex Clip) भी बरामद किए गए हैं. कथित तौर पर ये दोनों व्यवसायी महिलाओं से दोस्ती करते थे और उन्हें ऐसी जगह बुलाते थे, जहां पहले से कैमरे लगे होते थे. इस मामले में पुलिस ने कैलाश यादव नाम के एक कुक को भी गिरफ्तार किया है.

महिलाओं के सेक्स क्लिप बनाकर उनसे पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार दोनों कारोबारियों का नाम आदित्य अग्रवाल और अनीश लोहारुका है. ये दोनों कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपियों को अगले हफ्ते अदालत में पेश किया जाएगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अनीश लोहारुका कोलकाता में कई होटलों का मालिक है, जबकि अग्रवाल परिवार के देश में कई जगहों पर एथनिक वियर के आउटलेट्स हैं. पुलिस की मानें तो ये महिलाओं के ये सेक्स क्लिप साल 2013 की हैं. यह भी पढ़ें: कोलकाता सेक्स रैकेट में 3 गिरफ्तार

एक पीड़िता से 10 लाख रुपए की मांग करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें से 5 लाख रुपए लेने के लिए उन लोगों ने यादव को पीड़िता के पास भेजा था. हालांकि पुलिस में पीड़िता द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपियों के फोन की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरु की और तीनों आरोपियों के खिलाफ सबूत हासिल किए. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके लैपटॉप से करीब 182 महिलाओं के अश्लील क्लिप भी बरामद किए.

Share Now

\