द. कोरिया: होटल के कमरे में चोरी-छिपे कैद किए गए कपल्स के निजी पल, अश्लील वीडियो बनाकर ऐसे कमाए जाते थे लाखों रुपए, जानें पूरा मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

शादी के बाद अक्सर कपल्स हनीमून मनाने के लिए किसी खूबसूरत जगह (Beautiful Destinations) पर जाते हैं और वहां जाने के बाद वो एक अच्छे होटल (Hotels) में ठहरते हैं. इसके अलावा छुट्टियों में भी जब कपल्स (Couples)  बाहर जाते हैं तो अच्छी रेटिंग वाले होटल में रुकना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार होटल्स के कमरों में कैमरा (Cameras in hotel rooms) भी छिपाकर रख दिया जाता है और उस कमरे में ठहरे कपल्स के अंतरंग पलों को कैद कर लिया जाता है और फिर उनके निजी पलों के वीडियो Private moments video) को बेचकर लाखों रुपए कमाए जाते हैं. अगर आप अपनी पार्टनर के साथ किसी होटल में रुकते हैं तो आपको बेहद चौकन्ना रहने की जरूरत है, क्योंकि आपकी जरा सी लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है.

हाल ही में ऐसा ही एक बेहद चौंकानेवाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, साउथ कोरिया की राजधानी सियोल में एक या दो नहीं बल्कि कुल 800 कपल्स के अंतरंग वीडियो बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, यहां के एक होटल के 42 कमरों में कैमरे छिपाकर रखे गए थे और वहां रुकने वाले कपल्स के चोरी-छुपे अंतरंग वीडियो बनाए गए.

इन होटलों में कपल्स के न सिर्फ निजी वीडियो बनाए गए, बल्कि इंटरनेट पर उन वीडियोज की लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई. बताया जा रहा है कि इन होटलों के कमरों में लगे हेयरड्रायर होल्डर, वॉल सॉकेट,डिजिटल टीवी बॉक्स में कैमरों को फिट करके रखा गया था और फिर कपल्स के अश्लील वीडियो बनाकर बेचे गए. यह भी पढ़ें: टेक्सास: महिला टीचर ने स्नैपचैट पर 15 साल के स्टूडेंट को भेजे अपने न्यूड फोटोज और मास्टरबेशन वीडियोज, हुई गिरफ्तार

जब इस गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ तो पता चला कि होटल के इन कमरों में हिडन कैमरा लगाकर कपल्स के निजी पलों के वीडियो बनाए गए और फिर इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी किया गया. बताया जा रहा है कि कैमरों से 24 घंटे लाइव स्ट्रीमिंग की जाती थी. इन वीडियो को जिस वेबसाइट पर दिखाया जाता था उसे 4000 लोगों वे सब्सक्राइब कर रखा था. कपल्स के अंतरंग वीडियो देखने के लिए यूजर 44 डॉलर यानी 3000 रुपए खर्च तक करते थे.

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस वेबसाइट से जो वीडियोज मिले हैं उनकी जांच के बाद पता चला है कि अब तक होटल के कमरों में 800 से भी ज्यादा कपल्स के वीडियो बनाए जा चुके हैं और इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा चुकी है. फिलहाल पुलिस ने इस रैकेट में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बहरहाल, अगर आप भी किसी होटल में ठहरते हैं तो ये सुनिश्चित कर लें कि कहीं आपके कमरे में कोई खुफिया कैमरा तो नहीं लगा हुआ है.