Viral Video: पेड़ पर Mating करते दिखे कई सारे सांप, एक-दूसरे से लिपटे सांपों का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

सांपों की मेटिंग का एक बेहद दुर्लभ वीडियो सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, मोंटाना में एक महिला सांपों के मेटिंग के दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद करने में कामयाब रही. वीडियो में एक पेड़ पर कई सारे सांप एक-दूसरे से लिपटकर संभोग करते नजर आ रहे हैं. इस प्रकार की घटना को स्नेक बॉल कहा जाता है.

मेटिंग करते कई सारे सांप (Photo Credits: Facebook)

Viral Video: सांपों के कई वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. सांपों (Snakes) की लड़ाई, सांपों के रेस्क्यू के अलावा कई वीडियो तो आपने पहले भी देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी कई सारे सांपों को एक-दूसरे से लिपटकर मेटिंग (Mating) करते देखा है. सांपों की मेटिंग का एक बेहद दुर्लभ वीडियो (Rare Video) सामने आया है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, मोंटाना (Montana) में एक महिला सांपों के मेटिंग के दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद करने में कामयाब रही. वीडियो में एक पेड़ पर कई सारे सांप एक-दूसरे से लिपटकर संभोग करते नजर आ रहे हैं. इस प्रकार की घटना को स्नेक बॉल (Snake Ball) कहा जाता है. कैसी मॉरिससे (Kasey Morrissey) ने इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

मॉरिससे की मानें तो स्नेक बॉल लगभग सभी नर सांपों से बनी होती है, जो एक मादा सांप से संभोग करने की कोशिश करते हैं. हालांकि ऐसा नजारा साल में एक बार वसंत के मौसम में दिखाई देता है और सिर्फ एक नर सांप को प्रजनन करने का मौका मिलता है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- पूरे जंगल को जला डालो, जबकि एक अन्य यूजर्स ने कहा कि यह बहुत शानदार नजारा है, मैंने सिर्फ सुना था, लेकिन आज देख भी लिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: नींद में बिल्ली सांप को रस्सी समझकर खेल रही थी, उसके बाद जो हुआ...देखें वायरल वीडियो

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पेड़ पर कई सारे सांप नजर आ रहे हैं, जो एक-दूसरे से लिपटे हुए हैं. ये सभी मेटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जाता है कि स्नेक बॉल की घटना पूरे उत्तरी अमेरिका में बेहद आम है, लेकिन इस तरह के नजारा देखना अब भी बेहद दुर्लभ माना जाता है.

Share Now

\